कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे आईटी शहर साल्टलेक में नाले से एक बच्चे का शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह इलेक्ट्रॉनिक्स कंपलेक्स थाना क्षेत्र में मौजूद नाले में एक बच्चे का शव पड़ा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। तुरंत मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की पहचान साल्टलेक के पोलेनाइट इलाके में रहने वाले सुजॉय विश्वास के 2 साल के बेटे के तौर पर हुई है। 3 दिनों से वह लापता था। मौत की वजह को समझने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक अनुमान है कि किसी ने हत्या के बाद बच्चे के शव को यहां फेंक दिया है। सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है। पुलिस ने परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी बात करनी शुरू की है।
यह खबर भी पढ़े: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली छह ट्रेनों का परिचालन निरस्त