मालदा। जिले के चांचल महकमा के हरिश्चंद्रपुर -2 नम्बर ब्लॉक के फतेहपुर गांव में अपनी मां के हत्यारे का गवाह उसका पांच साल का बेटा बना है। पांच वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां की हत्या पिता ने की है। बच्चे बयान के बाद महिला के पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित का नाम पप्पू अंसारी है।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह फतेहपुर गांव की निवासी मुन्नी खातून का शव फंदे से लटकता हुआ उनके घर पर मिला था। वहीं मुन्नी के पति पप्पू अंसारी दावा कर रहा था कि मुन्नी ने आत्महत्या की है। हालांकि, मुन्नी के मायके वाले आत्महत्या की बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उनका दावा है कि पप्पू अंसारी ने ही मुन्नी की हत्या के बाद उसके शव को फंदे से लटका दिया है। पप्पू इन आरोप को स्वीकार करने से इनकार कर रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन इस दौरान पुलिस भी शुरुआत में पप्पू को गिरफ्तार करने के बारे में नहीं सोच रही थी।
परिवारवालों का दावा कर रहे थे कि मुन्नी के शरीर पर चोट के भी निशान स्पष्ट हैं। पप्पू लगातार इन आरोपों से इनकार करता रहा। इस बीच पप्पू और मुन्नी के पांच वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने उसकी मां को पीट-पीटकर मार डाला और उसे बिस्तर पर लिटा दिया था। फिर लटका दिया। इस बयान के बाद, हरिश्चंद्रपुर पुलिस ने पप्पू को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
मुन्नी मायके वालों के अनुसार मुन्नी और पप्पू की शादी छह साल पहले हुई थी। उनके दो साल और एक पांच साल के बेटे भी हैं। पप्पू टाइल्स का काम करता है। काम की तलाश में वह दूसरे राज्य भी जाता रहता है। इसके अलावा, वह जुआ और विभिन्न प्रकार के ड्रग्स का आदी है। उसके नशे की लत के कारण परिवार में आये दिन अशांति होती रहती थी। पप्पू मुन्नी को बुरी तरह से मारताा-पीटता रहता था।
यह खबर भी पढ़े: राफेल उड़ाकर ला रहे हैं बलिया के विंग कमांडर मनीष, पिता मदन सिंह बोले- अपने बेटे पर गर्व है