n jagadeesan ipl career runs narayan jagadeesan rain practice video updates | भारी बारिश में बल्लेबाजी करते दिखे जगदीशन, कहा- हमें कोई नहीं रोक सकता; वीडियो वायरल

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

चेन्नई27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जगदीशन ने इस साल IPL में डेब्यू किया था। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 5 खेले, जिसमें 33 रन बनाए।

यदि मंजिल पाने का जुनून और इरादा मजबूत हो तो कोई भी बाधा आपको नहीं रोक सकती। ऐसा ही कुछ तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन (24) करके दिखा रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भारी बारिश के बीच नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं।

जगदीशन ने इस साल IPL में डेब्यू किया था। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 5 खेले। इसमें उन्होंने सिर्फ 33 रन बनाए। जगदीशन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बारिश हो या धूप कोई भी हमें रोक नहीं सकता।

यूजर्स ने जगदीशन के जज्बे को सराहा
जगदीशन के जज्बे को यूजर्स ने काफी सराहा और उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है। वहीं, एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा- IPL में आप अगली बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलिएगा। सिर्फ वही टीम है, जो युवाओं को मौका देती है। दूसरे यूजर ने लिखा- बड़े शॉट की प्रैक्टिस के साथ बड़े हार्ड हिटर बनो।

डेब्यू के लिए 2 साल इंतजार करना पड़ा
विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन तमिलनाडु की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। बतौर ओपनर जगदीशन का रिकॉर्ड शानदार रहा। वे घरेलू टी20 लीगों में अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। CSK ने 2018 में जगदीशन को खरीदा था, लेकिन डेब्यू के लिए के लिए उन्हें 2 साल इंतजार करना पड़ा। उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मैच में 39.13 की औसत से 1174 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 183 रन है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Football Match news updates cristiano ronaldo lionel messi Tottenham Manchester City Youssoufa Moukoko German Bundesliga | बुंदेसलिगा खेलने वाले सबसे युवा प्लेयर बने मौकोको; EPL में मैनचेस्टर सिटी को हराकर टॉटेनहम टॉप पर

Sun Nov 22 , 2020
Hindi News Sports Football Match News Updates Cristiano Ronaldo Lionel Messi Tottenham Manchester City Youssoufa Moukoko German Bundesliga Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप लंदन21 मिनट पहले कॉपी लिंक मैच के दौरान इटेलियन क्लब युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और स्पेनिश क्लब बार्सिलोना […]

You May Like