- Hindi News
- Sports
- Mike Tyson Fight Vs Roy Jones Jr. World Heavy Weight Champion Mike Tyson Match LIVE News Updates
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पिछली फाइट माइक टायसन (बाएं) ने 2005 और रॉय जॉन्स ने 2018 में लड़ी थी। मैच की जानकारी टायसन ने ट्विटर पर दी है।
- अमेरिका के माइक टायसन को 2005 में आखिरी मुकाबले केविन मैकब्राइड ने हराया था
- टायसन ने 50 में से 44 मैच जीते, उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से भी जाना जाता है
- कैलिफोर्निया में होने वाला यह 8 राउंड का एक्जिबीशन मैच पीपीवी वेबकास्ट पर लाइव आएगा
हैवीवेट चैम्पियन अमेरिका के बॉक्सर माइक टायसन (54) संन्यास के 15 साल बाद रिंक में वापसी करने जा रहे हैं। टायसन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उनका मुकाबला 12 सितंबर को अमेरिका के ही वर्ल्ड चैम्पियन रॉय जॉन्स (51) से होगा।
टायसन ने ट्वीट पर घोषणा की- ‘‘माइक टायसन की वापसी हो रही है। उनका मुकाबला रॉय जॉन्स के साथ 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के डिग्निटी हेल्थ स्पोर्ट्स पार्क में होगा। यह 8 राउंड का एक्जिबीशन मैच पीपीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा। 54 साल के टायसन ने पिछली फाइट 2005 और 51 साल के जॉन्स ने 2018 में लड़ी थी।’’
🥊 ANNOUNCED: Mike Tyson is having a comeback fight against Roy Jones Jr on Sept 12th at the Dignity Health Sports Park in California. The bout will be an eight-round exhibition, broadcast on PPV. Tyson, 54, last fought in 2005. Jones, 51, last fought in 2018. pic.twitter.com/eJzWT5HaL4
— Michael Benson (@MichaelBensonn) July 23, 2020
2005 में टायसन ने आखिरी मैच खेला था
टायसन ने अपना आखिरी मुकाबला 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्हें हार के साथ अपना 20 साल का करियर समाप्त करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान कहा था कि वे एक चैरिटी मैच खेलेंगे। टायसन इस चैरिटी के पैसे से बेघर लोगों की घर बनाने में सहायता करना चाहते हैं। इस मैच के लिए टायसन लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे।
टायसन के नाम सबसे युवा चैम्पियन का रिकॉर्ड
टायसन 50 में से 44 मैच जीत चुके हैं। उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से भी जाना जाता है। टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। जो आज भी कायम है।
0