Mike Tyson Fight vs Roy Jones Jr. World Heavy weight Champion Mike Tyson Match LIVE News Updates | हैवीवेट चैम्पियन टायसन 15 साल बाद मुकाबले में उतरेंगे, 12 सितंबर को 3 साल छोटे वर्ल्ड चैम्पियन जोन्स से भिड़ेंगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Mike Tyson Fight Vs Roy Jones Jr. World Heavy Weight Champion Mike Tyson Match LIVE News Updates

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पिछली फाइट माइक टायसन (बाएं) ने 2005 और रॉय जॉन्स ने 2018 में लड़ी थी। मैच की जानकारी टायसन ने ट्विटर पर दी है।

  • अमेरिका के माइक टायसन को 2005 में आखिरी मुकाबले केविन मैकब्राइड ने हराया था
  • टायसन ने 50 में से 44 मैच जीते, उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से भी जाना जाता है
  • कैलिफोर्निया में होने वाला यह 8 राउंड का एक्जिबीशन मैच पीपीवी वेबकास्ट पर लाइव आएगा

हैवीवेट चैम्पियन अमेरिका के बॉक्सर माइक टायसन (54) संन्यास के 15 साल बाद रिंक में वापसी करने जा रहे हैं। टायसन ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उनका मुकाबला 12 सितंबर को अमेरिका के ही वर्ल्ड चैम्पियन रॉय जॉन्स (51) से होगा।

टायसन ने ट्वीट पर घोषणा की-  ‘‘माइक टायसन की वापसी हो रही है। उनका मुकाबला रॉय जॉन्स के साथ 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के डिग्निटी हेल्थ स्पोर्ट्स पार्क में होगा। यह 8 राउंड का एक्जिबीशन मैच पीपीवी पर ब्रॉडकास्ट होगा। 54 साल के टायसन ने पिछली फाइट 2005 और 51 साल के जॉन्स ने 2018 में लड़ी थी।’’

2005 में टायसन ने आखिरी मैच खेला था
टायसन ने अपना आखिरी मुकाबला 2005 में केविन मैकब्राइड के खिलाफ खेला था। उन्हें हार के साथ अपना 20 साल का करियर समाप्त करना पड़ा था। इससे पहले उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान कहा था कि वे एक चैरिटी मैच खेलेंगे। टायसन इस चैरिटी के पैसे से बेघर लोगों की घर बनाने में सहायता करना चाहते हैं। इस मैच के लिए टायसन लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे। 

टायसन के नाम सबसे युवा चैम्पियन का रिकॉर्ड
टायसन 50 में से 44 मैच जीत चुके हैं। उन्हें ऑल टाइम ग्रेट बॉक्सर के नाम से भी जाना जाता है। टायसन ने 1986 में 20 साल की उम्र में ट्रेवर बेबरिक का रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे युवा हैवीवेट चैम्पियन होने का रिकॉर्ड दर्ज कराया था। जो आज भी कायम है।

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC IES 2020| Union Public Service Commission will organize Indian Economic Service Examination 2020 in October, notification will be released on August 11, UPSC sarkari naukri | अक्टूबर में आयोजित होगा इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम 2020, 11 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी करेगा आयोग

Fri Jul 24 , 2020
Hindi News Career UPSC IES 2020| Union Public Service Commission Will Organize Indian Economic Service Examination 2020 In October, Notification Will Be Released On August 11, UPSC Sarkari Naukri 29 मिनट पहले कॉपी लिंक 16 से 18 अक्टूबर के बीच परीक्षा आयोजित करेगा आयोग 10 जून को अधिसूचना जारी कर […]

You May Like