alyssa healy husband mitchell starc video in BBL alyssa healy records ellyse perry | एलिसा ने 48 बॉल पर शतक जड़ा, पति मिशेल स्टार्क मैच एंजॉय करते दिखे; वीडियो शेयर

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मेलबर्न44 मिनट पहले

एलिसा हीली के शतक के बाद का वीडियो ट्वियर पर शेयर किया गया। इसमें मिशेल स्टार्क ताली बजाते हुए दिख रहे हैं।

वुमंस बिग बैश लीग में रविवार को सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को 5 विकेट (डकवर्थ लुइस) से शिकस्त दी। प्लेयर ऑफ द मैच एलिसा हीली को चुना गया, जिन्होंने 48 बॉल पर शतकीय पारी खेली। इस दौरान हीली के पति और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी स्टेडियम में मैच एंजॉय करते दिखे।

लीग में हीली की 87 मैच में यह चौथी सेंचुरी है। उन्होंने 52 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। एलिसा विकेटकीपर बैटर हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 6 छक्के लगाए।

स्टार्क और एलिसा ने अप्रैल 2016 में शादी की थी

इसका एक वीडियो टूर्नामेंट के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से शेयर किया गया, जिसमें स्टार्क ताली बजाते हुए दिख रहे हैं। स्टार्क और एलिसा ने अप्रैल 2016 में शादी की थी। स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई मेंस टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जबकि एलिसा महिला क्रिकेट टीम विकेटकीपर हैं।

मेग लेनिंग ने 77 रन की पारी खेली
मैच में मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 18.4 ओवर में 184 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। सिडनी की कप्तान एलिसी पैरी ने 31 और एंजेला रिक्स ने 21 रन की पारी खेली। वहीं, मेलबर्न टीम के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 77 और एलिसी विलानी ने 45 रन बनाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Graeme Smith | South Africa Vs Australia Test series Update; Graeme Smith On Players Security Arrangements | बॉल टेम्परिंग के बाद ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा; ग्रिम स्मिथ बोले- मिल सकती है फैन्स को इंट्री

Mon Nov 23 , 2020
Hindi News Sports Cricket Graeme Smith | South Africa Vs Australia Test Series Update; Graeme Smith On Players Security Arrangements Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप केपटाउन24 मिनट पहले कॉपी लिंक साथउ अफ्रीका क्रिकैट के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ साल 2018 में हुए […]

You May Like