- Hindi News
- Sports
- Cricket
- K L Rahul Has Donated Personal Protective Equipment Hoods To The Central Industrial Security Force Personnel Posted At Bengaluru Airport, Helping Them Fight The COVID 19 Pandemic
8 घंटे पहले
पंजाब के कप्तान केएल राहुल आईपीएल के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंच गए हैं। इस दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वे पीपीई हुड लगाए नजर आए।
- केएल राहुल ने कहा- हम आराम से रख सकें, इसलिए सीआईएसएफ जवान अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं
- आईपीएल के 13वें सीजन में केएल राहुल पंजाब टीम के साथ यूएई पहुंच चुके हैं, वे इस सीजन में पहली बार कप्तानी करेंगे
टीम इंडिया के बल्लेबाज लोकेश राहुल भी कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों को कोरोना से बचाने के लिए फेस शील्ड दी।
राहुल ने कहा कि सीआईएसएफ के जवान दिन रात हमारी सुरक्षा में लगे हैं। हम आराम से रह सकें, इसलिए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह केवल मेरी नहीं, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि इन्हें सुरक्षित महसूस कराएं। हमारी तरफ से इस दिशा में यह छोटी सी कोशिश है।
राहुल पहले भी जरूरतमंदों की मदद कर चुके
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब टीम की कप्तानी करने वाले राहुल कई एथलीट्स में शामिल हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में फ्रंटलाइन वर्कर्स को मदद पहुंचा रहे हैं। राहुल इससे पहले भी लोगों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। उन्होंने थैलेसीमिया के मरीजों के इलाज के लिए वर्ल्ड कप की जर्सी और किट डोनेट कर दी थी।
केएल राहुल पहली बार आईपीएल में पंजाब की कप्तानी करेंगे
केएल राहुल 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से यूएई पहुंच गए हैं। फ्लाइट से उनकी एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें वे पीपीई हुड पहने नजर आए थे। यूएई पहुंचने वाली सभी खिलाड़ी और स्टाफ 7 दिन क्वारैंटाइन रहेंगे। इस दौरान तीन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही सभी को बायो-सिक्योर माहौल में एंट्री मिलेगी। टूर्नामेंट के हर 5वें दिन सभी का कोरोना टेस्ट होगा।
राहुल ने पिछले सीजन में 593 रन बनाए थे
राहुल इस सीजन में पहली बार आईपीएल टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैच में 138.15 की स्ट्राइक रेट से 593 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया था। वे अब तक 67 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 42.06 की औसत से 1977 रन बनाए हैं।