The men’s T20 World Cup, originally scheduled to be held in Australia later this year, has been postponed to October – November 2021 | अब 2021 और 2022 के अक्टूबर-नवंबर में लगातार 2 साल टी-20 वर्ल्ड कप होगा, इसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • The Men’s T20 World Cup, Originally Scheduled To Be Held In Australia Later This Year, Has Been Postponed To October – November 2021

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर से नवंबर के बीच होगा। फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

  • टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना था
  • ऑस्ट्रेलिया कह चुका था कि कोरोना के बीच 16 टीमों को एक जगह लाना मुश्किल

खेल प्रेमियों के लिए बुरी खबर भी है और अच्छी भी। कई दौर की बैठकों के बाद आखिरकार आईसीसी ने कोरोना के चलते इस साल टी-20 वर्ल्ड कप टालने का फैसला लिया है। अच्छी खबर ये है कि इस अगले साल यानी 2021 से लगातार तीन साल तक दर्शकों को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही 2020 में क्रिकेट कैलेंडर की तारीखें खाली होने से आईपीएल की संभावना भी बढ़ गई है।

2021 और 2022 में अक्टूबर से नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्ड कप खेले जाएंगे और 2023 में वन-डे वर्ल्ड कप होगा, जिसकी मेजबानी भारत को मिली है। कोरोना के चलते टलने वाला टी-20 वर्ल्डकप दूसरा बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। सितंबर में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाला एशिया कप भी टल चुका है।

आईसीसी का शेड्यूल

  • अक्टूबर से नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2021, फाइनल 14 नवंबर को।
  • अक्टूबर से नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022, फाइनल 13 नवंबर को।
  • अक्टूबर से नवंबर के बीच वन-डे वर्ल्ड कप 2023 भारत में होगा। फाइनल 26 नवंबर को खेला जाएगा। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका था 16 देशों को लाना चुनौती
कोरोना से पैदा हुए हालात की वजह से यह पहले से ही माना जा रहा था कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप टल सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स पहले ही कह चुके थे कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में 16 देशों की टीमों को वर्ल्ड कप के लिए एक जगह लाना चुनौती होगी। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि उनके खिलाड़ी सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। सीए के इस फैसले से साफ हो गया था कि वह वर्ल्ड कप कराने के मूड में नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने सीरीज के लिए अपनी 26 सदस्यीय टीम भी घोषित कर दी थी।

2018 में भी टल चुका है ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्ड कप

2007 से शुरू हुआ टी-20 वर्ल्ड कप हर 2 साल में होता है। पर दूसरे टूर्नामेंट से डेट टकराने के कारण इसे 2009 और 2010 में लगातार कराया गया था। 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2018 टी-20 वर्ल्ड कप को 2020 के लिए टाल दिया था। यह सभी शेड्यूल आईसीसी अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) के हिसाब से तय करता है।

बीसीसीआई जल्द घोषित कर सकता है आईपीएल का शेड्यूल
वर्ल्ड कप के टलने के बाद बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल की शेड्यूल जारी कर सकती है। बोर्ड इस साल 26 सितंबर से 7 नवंबर के बीच आईपीएल कराने की तैयारी कर रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि इस साल आईपीएल हो। उन्होंने कहा था कि टी-20 वर्ल्डकप को लेकर आईसीसी के फैसला आने के बाद ही आईपीएल पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। 

यूएई में आईपीएल कराने की पूरी तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए 26 सितंबर से 7 नवंबर के बीच की संभावित विंडो तय की है। आईपीएल फाइनल के लिए 7 नवंबर का दिन इसलिए तय किया गया है, ताकि भारतीय खिलाड़ियों को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरा वक्त मिल जाए। टीम इंडिया को दिसंबर में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वहां जाना है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखकर आईपीएल को यूएई में कराने के अलावा खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स की यात्रा की अनुमति भी मांगी है।

क्रिकेट से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ सकते हैं…

1. आईपीएल की मेजबानी की रेस में यूएई सबसे आगे; 35 से 40 दिन में खत्म होगी लीग

2. ज्यादा मुनाफे के लिए आईपीएल को दिवाली के हफ्ते तक कराना चाहते हैं

3. गांगुली ने कहा- 35 से 40 दिन मिले तो आईपीएल देश में ही होगा

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BSEH 12th Result 2020: BSEH Haryana Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates| results will be declared on 21 july at bseh.org.in | 21 जुलाई मंगलवार को जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, पिछले साल के मुकाबले 66 दिन देरी से आएंगे नतीजे

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Career BSEH 12th Result 2020: BSEH Haryana Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates| Results Will Be Declared On 21 July At Bseh.org.in 2 घंटे पहले कॉपी लिंक 10 जुलाई को जारी हुए 10वीं के रिजल्ट में कुल 64.59% स्टूडेंट्स हुए सफल बची परीक्षाओं के लिए आयोजित […]

You May Like