BSEH 12th Result 2020: BSEH Haryana Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates| results will be declared on 21 july at bseh.org.in | 21 जुलाई मंगलवार को जारी होगा 12वीं का रिजल्ट, पिछले साल के मुकाबले 66 दिन देरी से आएंगे नतीजे

  • Hindi News
  • Career
  • BSEH 12th Result 2020: BSEH Haryana Board Class 12th Result 2020 Latest News Updates| Results Will Be Declared On 21 July At Bseh.org.in

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • 10 जुलाई को जारी हुए 10वीं के रिजल्ट में कुल 64.59% स्टूडेंट्स हुए सफल
  • बची परीक्षाओं के लिए आयोजित हुए पेपरों में मिले अंकों के औसत के आधार पर मिलेंगे नंबर

हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEH) कल यानी 21 जुलाई को 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी है कि हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल ऑनलाइन जारी होगा। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे। 

लॉकडाउन के कारण रद्द हुए बचे पेपर

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने यह भी जानकारी कि बचे पेपरों के लिए 12वीं के रिजल्ट की घोषणा आयोजित हुए पेपरों में मिले अंकों के औसत के आधार पर की जाएगी। इस बार 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होनी थी। हालांकि, कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते कुछ पेपरों का आयोजन नहीं किया जा सका।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • यहां बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा।
  • अब मांगी गई डिटेल्स भरने पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा।
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट ले सकते हैं।

10वीं में 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास

इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए कक्षा 10 वीं के परिणाम में कुल 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। परीक्षा में हिसार की ऋषिता ने 500 में से पूरे 500 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया था। वहीं, पिछले साल की बात करें तो, कुल 74.4 फीसदी छात्रों ने 12वीं में सफलता हासिल की थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Government plans to reduce number of state-owned banks to five: Report

Mon Jul 20 , 2020
(Representative image) NEW DELHI/MUMBAI: The government is looking to privatise more than half of its state-owned banks to reduce the number of government-owned lenders to just five as part of an overhaul of the banking industry, government and banking sources said. The first part of the plan would be to […]

You May Like