Tennis Tournament Daniil Medvedev win first ATP Finals victory beat Dominic Thiem | वर्ल्ड नंबर-3 थिएम को हराया, यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया

  • Hindi News
  • Sports
  • Tennis Tournament Daniil Medvedev Win First ATP Finals Victory Beat Dominic Thiem

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

लंदन10 घंटे पहले

दुनिया के नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव ने ATP फाइनल्स टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया।

रूस के टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव ने साल की शुरुआत खिताब जीत के साथ की। उन्होंने लंदन में खेले गए ATP फाइनल्स टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को शिकस्त दी। 2 घंटे 30 मिनट चले मुकाबले में दुनिया के नंबर-4 मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर-3 थिएम को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया। इसी का साथ मेदवेदेव ने थिएम से इस साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है।

खिताब विजेता मेदवेदेव को 57 लाख डॉलर (करीब 42.27 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिली। मैच जीतने के बाद मेदवेदेव कहा कि वे अपना यही प्रदर्शन आगे भी जारी रखना चाहते हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी खुद से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

पहला सेट जीतने के बाद थिएम ने मैच गंवाया
सितंबर में यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने वाले थिएम ने शुरुआत शानदार की थी। उन्होंने पहला सेट अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरा मुकाबला टाई ब्रेकर में गया, जो मेदवेदेव ने जीता। तीसरे सेट में थिएम फिके नजर आए और 6-4 के अंतर से सेट और खिताब गंवा दिया।

मेदवेदेव ने दूसरी बार थिएम को शिकस्त दी
थिएम और मेदवेदेव अब तक 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस दौरान रूसी प्लेयर ने 2 बार मुकाबला अपने नाम किया, जबकि 3 बार थिएम विजयी रहे। इस फाइनल से पहले दोनों के बीच पिछला मुकाबला इसी साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हुआ था। तब थिएम ने मेदवेदेव को 6-2, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी थी।

सेमीफाइनल में मेदवेदेव ने नडाल को हराया था
मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर किया था। उन्होंने स्पेन के वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया था। नडाल के खिलाफ मेदवेदेव की यह पहली जीत रही। अब तक दोनों के बीच 4 मैच हुए, जिनमें नडाल ने 3 बार मेदवेदेव को शिकस्त दी।

वहीं, थिएम ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7, 7-6 से शिकस्त दी थी। 2010 से अब तक खेले गए 11 सीजन में जोकोविच ने सबसे ज्यादा 4 बार यह खिताब जीता है। दो बार रोजर फेडरर ने बाजी मारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND vs AUS updates Brian Lara on Suryakumar Yadav a class player ipl records | कहा- सूर्यकुमार की तकनीक शानदार, दबाव में बल्लेबाजी करने की भी अदभुत क्षमता

Tue Nov 24 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न12 घंटे पहले ब्रायन लारा ने कहा- मेरे हिसाब से सूर्यकुमार यादव ने IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए शानदार काम किया। -फाइल फोटो वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने IPL स्टार सूर्यकुमार यादव को […]

You May Like