RCB captain Kohli can record 10 runs against Delhi in IPL; Virat has become the first Indian cricketer to complete 9 thousand in T20 | विराट टी-20 में 9 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं, आज कैपिटल्स के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाने का मौका

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RCB Captain Kohli Can Record 10 Runs Against Delhi In IPL; Virat Has Become The First Indian Cricketer To Complete 9 Thousand In T20

दुबई16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

 विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 81 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2794 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल के 181 मैचों में 5502 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं

  • विराट कोहली ने अब तक 285 टी-20 मैचों में 8990 रन बना चुके हैं, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं
  • टी-20 में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने 404 मैचों में 13296 रन बनाए हैं, गेल ने 15 टीमों से टी-20 मैच खेले हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली सोमवार को दिल्ली के खिलाफ आईपीएल मैच में 10 रन बनाते ही टी-20 में 9 हजार पूरा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हो जाएंगे। उन्होंने अब तक 285 टी-20 मैचों में 8990 रन बना चुके हैं। विराट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 81 टी-20 मैचों में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 2794 रन बनाए हैं। जबकि आईपीएल के 181 मैचों में 5502 रन बनाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। दिल्ली के लिए 23 मैचों में 686 रन बनाए हैं।

विराट टी-20 में 3 टीमों का कर चुके हैं प्रतिनिधित्व

2007 में टी-20 में डेब्यु करने वाले कोहली ने तीन टीमों से खेला है। उन्होंने टी-20 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली का भी प्रतिनिधित्व किया है। कोहली के बाद रोहित शर्मा दूसरे भारतीय हैं। जिन्होंने टी-20 के 333 मैचों में 8392 रन बनाए हैं। जबकि उसके बाद सुरेश रैना ने 8392 रन बनाए हैं।

क्रिस गेल टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर

वहीं टी-20 में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने 404 मैचों में 13296 रन बनाए हैं। गेल ने टी-20 में 15 टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। इनके बाद किरोन पोलार्ड ने 10370 रन बनाए हैं। जबकि शोएब मलिक के 9926 रन, ब्रेंडन मैकुलम ने 9922 रन, डेविड वॉर्नर ने 9451 रन और एरोन फिंच ने 9148 रन बनाकर कोहली से आगे हैं।

t

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How 'Code on Social Security 2020' affects employees, employers; new code brings stringent penalties too

Mon Oct 5 , 2020
Under the Code of Social Security 2020, while the definition of wages is broadly similar to the EPF Act, a new concept of deemed wages has been introduced. Pratika Shankar The Code of Social Security, 2020 (CSS) which replaces 9 central laws dealing with social benefits for employees (including provident […]

You May Like