Babar Azam-Led Pakistan Cricketers Coronavirus Positive; PAK Vs New Zealand T20 Test Series News Update | न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी संक्रमित, ट्रेनिंग रोकी; मेहमानों ने प्रोटोकॉल तोड़ा

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Babar Azam Led Pakistan Cricketers Coronavirus Positive; PAK Vs New Zealand T20 Test Series News Update

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वेलिंगटन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 24 नवंबर को न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले लाहोर में सेल्फी लेते हुए।

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 6 प्लेयर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके चलते टीम की ट्रेनिंग रोक दी गई है। साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुछ मेहमानों पर बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगाया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। उन्होंने संक्रमित खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए।

दोनों टीम के बीच 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज होगी
पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में मंगलवार को ही न्यूजीलैंड पहुंची है। यहां टीम 14 दिन के क्वारैंटाइन में ट्रेनिंग कर रही थी। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर 18 दिसंबर से ऑकलैंड में 3 टी-20 और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

फखर जमां को कोरोना लक्षण के कारण सीरीज से हटाया जा चुका
न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के प्लेयर फखर जमां में कोरोना लक्षण दिखाई दिए थे। इस कारण उन्हें पहले ही सीरीज से बाहर कर दिया गया। फखर को फीवर था। उन्हें रिकवर होने में समय लगेगा। हालांकि फखर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई।

इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे
पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

GATE 2021 updates| IIT Bombay activates the mock test link for GATE on official website gate.iitb.ac.in, exam to be held in two shifts from 5 to 14 February,2021 | IIT बॉम्बे ने एक्टिव की GATE के लिए मॉक टेस्ट की लिंक, 5 से 14 फरवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

Thu Nov 26 , 2020
Hindi News Career GATE 2021 Updates| IIT Bombay Activates The Mock Test Link For GATE On Official Website Gate.iitb.ac.in, Exam To Be Held In Two Shifts From 5 To 14 February,2021 Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 17 मिनट पहले कॉपी लिंक […]

You May Like