Ind vs Aus: Rahane should step up to number four in Kohli’s absence, says Manjrekar | टेस्ट में कोहली की गैर-मौजूदगी भारत के लिए बड़ा झटका, रहाणे को संभालनी होगी जिम्मेदारी

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट में भारत की आधी बल्लेबाजी विराट कोहली पर निर्भर करती है। (फाइल फोटो)

  • संजय मांजरेकर बोले- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के टैलेंट की डेप्थ का टेस्ट
  • भारत को 17 दिसंबर से एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने संजय मांजरेकर ने कहा कि टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में अजिंक्य रहाणे को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्हें कोहली के बाद टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच सीरीज के पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट आएंगे।

रोहित फिट नहीं हुए, तो रहाणे पर होगी ज्यादा जिम्मेदारी
मांजरेकर ने कहा कि अगर टेस्ट सीरीज के लिए रोहित फिट नहीं हुए, तो मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ को ओपनिंग करनी होगी। अगर शॉ अपनी खराब फॉर्म का हल यहां भी नहीं निकाल पाते, तो टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल की ओर देखना होगा। ऐसे में रहाणे को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को विराट जैसी मजबूती देनी होगी।

पिछले 9 टेस्ट में रहाणे का औसत 50 से ज्यादा
उन्होंने कहा कि अगर आप पिछले 9 टेस्ट मैच में रहाणे का प्रदर्शन देखें, तो पाएंगे कि उनका बैटिंग औसत 50 से भी ज्यादा है। ऐसे में उनका बैटिंग ऑर्डर अहम हो जाता है। उन्होंने कहा कि टेस्ट में भारत की आधी बल्लेबाजी कोहली पर निर्भर करती है। पिछले दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने टीम को मजबूती प्रदान की थी।

उन्होंने कहा कि विदेशी जमीन पर कोहली भारत को मजबूती प्रदान करते हैं। ऐसे उनके न होने से टीम को निश्चित तौर पर उनकी कमी खलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज टेस्ट में भारतीय क्रिकेट के टैलेंट की डेप्थ का टेस्ट है।

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के साथ ही चार टेस्ट मैच भी खेलने हैं। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन

भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। भारत यह कारनामा करने वाला एशिया का पहला देश है। बुमराह भारत के अहम गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने 21 विकेट लिए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शादी समारोह से लौट रहे हलवाई की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

Sat Nov 28 , 2020
बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के शुक्रवार की देर रात एक हलवाई गोली मारकर हत्या कर दी। हलवाई का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक […]

You May Like