बागपत। खेकड़ा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव के शुक्रवार की देर रात एक हलवाई गोली मारकर हत्या कर दी। हलवाई का शव गांव के बाहर पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतक राजू हलवाई खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात वह पड़ोस के ही गांव फिरोजपुर में शादी समारोह में खाना बनाने के लिए गया था। रात दो बजे लगभग राजू खाना बनाने वाली दो महिलाओं के साथ गांव के लिए लौट रहा था। रास्ते में ही बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हलवाई के साथ आ रही महिलाएं शोर मचाती हुई गांव पहुंची और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल हलवाई को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जांच में जुट गई । ग्रामीणों का कहना है कि राजू हलवाई बहुत ही सज्जन और व्यवहार कुशल व्यक्ति था उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। लेकिन कुछ दिनों से राजू हलवाई का नाम क्षेत्र में स्वादिष्ट खाना बनाने के लिए मशहूर हो गया था जिससे वह कहीं हलवाईयों की आंखों में खटक रहा था।
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि उसकी हत्या के पीछे किसी हलवाई का हाथ है और सुपारी देकर उसकी हत्या कराई गई है। एसपी बागपत अभिषेक सिंह का कहना है कि टीम लगा दी गई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: कोरोना को लेकर और अधिक सख्त हुई गहलोत सरकार, सरकारी कर्मचारियों को लेकर जारी की नई गाइडलाइन
यह खबर भी पढ़े: ड्रग्स केस में भारती सिंह का नाम आने के बाद राखी सावंत ने दिया ऐसा बयान, यूजर्स बोले- बिल्कुल सही बोला.. देखें VIDEO