जन्मदिन पार्टी में चार महिला डांसरों से दुष्कर्म की कोशिश, उप प्रमुख समेत 5 गिरफ्तार, जानिए कैसे बनाई प्लानिंग

पटना।  वर्तमान समय में देश का माहोल महिलाओं और लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा है, ऐसे में देश के हर कोने से आए दिन बलात्कार या छेड़छाड़ की घटना सुनने को मिल जाती है। चाहे वह कोई औरत हो या छोटी बच्ची सभी को इस तरह की घटनाओं से गुज़रना पड़ता है। एक ऐसा ही मामला मामला राजधानी पटना के गौरीचक से आया हैं। जन्मदिन की पार्टी में चार बार बालाओं को डांस करने के लिए बुलाया गया था। पार्टी खत्म होने के बाद सुनसान एक घर में चारों डांसरों को लेकर उप प्रमुख समेत पांच युवक ले गए। वहां पर पहले शराब पीने के दौरान जबरन डांस कराने लगे, फिर डांसरों के साथ रेप की कोशिश करने लगे। 

फतुहा उप प्रमुख समेत पांच गिरफ्तार

 घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जन्मदिन के मौके पर नृत्य का कार्यक्रम का हवाला देकर बिहार व बंगाल की चार नर्तकियों को बुक करा कुछ युवक गौरीचक थाने के चकबिहारी गांव में ले आये। नर्तकियों के पहुंचने के बाद युवक सुनसान जगह पर एक अर्धनिर्मित मकान में ले गये। जबरन रेप करने की कोशिश करने लगे। जब चारों ने विरोध की तो पिटाई भी कर दी। सभी डांसर कोलकाता की रहने वाली है। किसी तरह से डांसरों ने इसकी खबर पुलिस दी। जिसके बाद पुलिस ने घर को घेर लिया।  इस दौरान फतुहा उप प्रमुख समेत पांच भागने लगे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस को देख युवकों ने की फायरिंग

जानकारी के अनुसार जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची तोपुलिस को देख युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से मकान को घेर लिया। इसमें फतुहा प्रखंड के उपप्रमुख रजनीश समेत पांच को गिरफ्तार किया। इनलोगों के पास से दो पिस्टल, कारतूस के साथ शराब की बोतलें बरामद हुई है। पुलिस ने चारों डांसरों को मुक्त कराकर थाना लेकर आई। वही, ग्रामीणों का कहना है कि उप प्रमुख जमीन खरीद का काम करता है। वह प्राइवेट पार्टी में डांसरों को बुलाकर डांस करता रहता है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। 

यह खबर भी पढ़े: 10 साल की बच्ची के हाथ-पैर बांध किया बलात्कार, काम के बहाने ने बुलाया था घर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

VVS Laxman Statement On Virat Kohli's captaincy that No need to replace Kohli with Rohit as limited overs captain | वीवीएस बोले- व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोहली की जगह किसी और को कप्तान बनाने की जरूरत नहीं

Sun Dec 6 , 2020
Hindi News Sports Cricket VVS Laxman Statement On Virat Kohli’s Captaincy That No Need To Replace Kohli With Rohit As Limited Overs Captain Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली2 घंटे पहले कॉपी लिंक वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि इसमें कोई […]