Lewis Hamilton Bahrain GP Winner Hamilton on Romain Grosjean Car Accident Formula One driver Updates | आग का गोला बनी कार से ड्राइवर को बचाया, विजेता हैमिल्टन बोले- हमारा खेल मजाक नहीं, जान से खेलते हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • Lewis Hamilton Bahrain GP Winner Hamilton On Romain Grosjean Car Accident Formula One Driver Updates

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मनामा8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही ड्राइवर रोमेन ग्रॉस्जां को सुरक्षित निकाल लिया। हादसे के बाद रेस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था।

बहरीन में रविवार को हुई ग्रां प्री (कार रेस) में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसने खेल जगत को दहला दिया। रेस के दौरान हास (Haas) टीम के फॉर्मूला वन ड्राइवर रोमेन ग्रॉस्जां (34) की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद उसमें आग लग गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया। इस घटना के बाद रेस के विजेता लुइस हैमिल्टन समेत हास टीम के मालिक ने सभी को धन्यवाद दिया।

हादसे के बाद रेस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था। हैमिल्टन ने कहा- मैं बहुत आभारी हूं कि रोमेन सुरक्षित हैं। हमारा खेल कोई मजाक नहीं है। आप में से जो लोग इस खेल के लिए अपनी जिंदगी को भूल जाते हैं, उनके लिए हम लाइन में लग जाते हैं। रोमन को सुरक्षित निकालने के लिए जो बड़े कदम उठाए गए, उसके लिए FIA का शुक्रगुजार हूं।

रोमन को मामूली चोट लगी है। वे थोड़े जल भी गए हैं।

रोमन को मामूली चोट लगी है। वे थोड़े जल भी गए हैं।

1996 के वर्ल्ड चैम्पियन ब्राइटन दामोन हिल ने कहा- वह जिंदा बचकर निकल आया, यह चमत्कार से कम नहीं है। सेफ्टी एंड ऑफिशियल मेडिकल कार ड्राइवर एलन वेन डेर मार्वे ने कहा- यह हम सभी के लिए एक चौंकाने वाला वाकया है। मैंने 12 साल में ऐंसी आग कभी नहीं देखी।

बहरीन रेस जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ हैमिल्टन।

बहरीन रेस जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ हैमिल्टन।

7 बार के वर्ल्ड चैम्पियन हैमिल्टन ने बहरीन ग्रां प्री रेस अपने नाम की। यह सीजन में उनकी 11वीं रेस में जीत है। अपने करियर में हैमिल्टन की यह 95वीं जीत है। बहरीन रेस में हैमिल्टन के बाद रेड बुल पैर मैक्स दूसरे और एलेक्स एल्बोन तीसरे नंबर पर रहे।

पिछले हफ्ते ही माइकल शूमाकर की बराबरी की
मर्सिडीज टीम के ड्राइवर हैमिल्टन ने पिछले हफ्ते ही जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने यह उपलब्धि तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat kohli IND vs AUS ODI Match Hardik Pandya Bowling Aaron Finch | कोहली बोले- हमारे बॉलिंग प्लान की पोल खोल दी; फिंच ने कहा- पंड्या ने हमें ब्लू प्रिंट दिया

Mon Nov 30 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी38 मिनट पहले कॉपी लिंक हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 4 ओवर किए और 24 रन देकर एक विकेट लिया। यह विकेट शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ का था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार […]

You May Like