Virat kohli IND vs AUS ODI Match Hardik Pandya Bowling Aaron Finch | कोहली बोले- हमारे बॉलिंग प्लान की पोल खोल दी; फिंच ने कहा- पंड्या ने हमें ब्लू प्रिंट दिया

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिडनी38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हार्दिक पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 4 ओवर किए और 24 रन देकर एक विकेट लिया। यह विकेट शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ का था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रविवार को सिडनी वनडे में भारतीय टीम को 51 रन से हरा दिया। मैच में भारतीय टीम ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन बेहतर प्रदर्शन सिर्फ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का रहा। चोट के बाद वापसी कर रहे पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली से लेकर ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने भी उनकी तारीफ की।

पंड्या ने मैच में 4 ओवर किए और 24 रन देकर एक विकेट लिया। यह विकेट शतक लगा चुके स्टीव स्मिथ का था। इस विकेट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 389 रन का स्कोर बनाया। यह विकेट नहीं गिरता तो स्कोर 400+ जा सकता था।

पंड्या से पूछकर ही उनके बॉलिंग दी: कोहली
मैच के बाद कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने (पंड्या) ने हमारे बॉलिंग प्लान की पोल खोल दी। उनसे पूछकर ही हमने उनसे बॉलिंग कराने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वे कुछ ओवर कर सकते हैं। बाद में उन्होंने कहा कि वे थोड़ा अच्छा महसूस कर रहे हैं और 2 ओवर कर सकते हैं।’’

IPL में भी बॉलिंग नहीं की थी
पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की। उन्होंने पिछली बार 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 में बॉलिंग की थी। इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वापसी के बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में 281 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी।

पंड्या ने पहले ओवर में 5 ही रन दिए
पांडया ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए थे। अगले ओवर में उन्होंने 4 रन दिए। इसके अगले 3 ओवर में भारतीय टीम 38 रन दे चुकी थी। कप्तान ने फिर पांडया को गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया। इसके बाद उन्होंने स्मिथ का विकेट लेकर खुद को साबित किया।

पंड्या की धीमी गति की बॉल पर रन बनाना मुश्किल रहा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने कहा, ‘‘जैसा कि विराट ने कहा हमें भी पंड्या की गेंदबाजी से ब्लूप्रिंट मिल गया था। उन्होंने धीमी गति की गेंदें कीं, जिस पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था।’’ फिंच ने टीम के बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह बल्ले से परफेक्ट था। आप जब भी 300 से ज्यादा रन बनाते हो यह अच्छा रहता है। दो शानदार जीत से खुश हूं।’’

वॉर्नर का अगले मैच तक फिट होना मुश्किल
डेविड वॉर्नर की चोट को लेकर फिंच ने कहा, ‘‘वार्नर की फिटनेस के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि वह अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे।’’ वार्नर ने दूसरे वनडे में 77 गेंदों पर शानदार 83 रनों की पारी खेली थी। फिंच ने कहा, ‘‘डेविड ने जिस तरह से बल्ले से प्रदर्शन किया वह अविश्वसनीय था। 300 रन बनाना और उसके बाद सीरीज जीतना अच्छा है। स्मिथ ने भी दोनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।’’

कोहली का कैच लेने के बाद टीम ने राहत की सांस ली
आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में 3 साल बाद वापसी करने वाली मोइसेस हेनरिक्स ने जोश हेजलवुड की बॉल पर विराट कोहली का सुपर कैच लिया था। कोहली 89 रन बनाकर सेट हो चुके थे। हेनरिक्स ने कहा, ‘‘टीम के लिए यह बहुत बड़ा विकेट था। उनके आउट होने के बाद खिलाड़ियों ने मैदान पर राहत की सांस ली।’’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बोको हरम के आतंकियों ने खेत में काम कर रहे 110 लोगों उतारा मौत के घाट, औरतों को उठा ले गए

Mon Nov 30 , 2020
अबुजा। नाइजीरिया के लोगों को एक बार फिर आतंकवादी संगठन बोको हरम के कहर का सामना करना पड़ रहा है। इस कट्टरवादी संगठन ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 110 नाइजीरियाई नागरिकों का कत्लेआम कर दिया है। और इनकी औरतों को उठकर अपने साथ ले गए हैं। आतंकियों ने […]

You May Like