बच्चे की हत्या के मामले में तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा

फतेहपुर। जनपद में नौ साल के बच्चे को रुपयों की लालच में दिसम्बर 2017 में अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गयी थी। इसी मामले में मंगलवार को तीन दोषियों को जनपद न्यायाधीश ओपी त्रिपाठी की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाया है।  79 हजार रुपयों का अर्थदंड भी लगाया है। 

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि जिला जज की अदालत ने तीनोें दोषियों को आजीवन कारावास की सजा का फैसला सुनाया है। उन्होंने बताया कि बिंदकी कोतवाली के जलालपुर गांव के नवाब शेख मुंबई में कपड़े का व्यापार करते थे और उनका परिवार जलालपुर गांव में रहता था। 20 दिसम्बर 2017 की दोपहर तीन बजे नवाब शेख का नौ साल का बेटा रेहान अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी गांव के ही इसरार, सोहनलाल और अंसार तीनों उसे बहलाकर अपने साथ ले गए थे। 

रेहान का अपहरण के बाद तीनों ने उसके घरवालों से फोन पर पांच लाख की फिरौती मांगी। फोन पर रेहान के पिता ने अपहरणकर्ताओं की आवाज पहचान ली जब इसका शक अपहरणकर्ताओं को हुआ तो उन्होंने 20 दिसम्बर की ही शाम को रेहान की गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद इसरार ने जलालपुर में ही अपने मामा के लड़के के निर्माणाधीन घर में रेहान का शव दफना दिया था।

रेहान की खोजबीन करते हुए पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां रेहान की चप्पल और फावड़ा बरामद हुआ। जिससे पूरी वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। तबसे प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन चल रहा था। 

इस प्रकरण में जिला शासकीय अधिवक्ता सहदेव गुप्त, सहायक शासकीय अधिवक्ता अनिल दुबे और अधिवक्ता सैय्यद नाजिश रजा मुल्जिमों को सजा दिलाने के लिए पैरवी कर रहे थे। न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए साक्ष्यों और गवाहों को मद्देनजर रखते हुए तीनों दोषियों इसरार, सोहनलाल और अंसार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। जिला जज ने उन  पर 79 हजार रुपयों का अर्थदंड भी लगाया है। 

यह खबर भी पढ़े: चीन सरकार ने मांफी मांगने से किया इनकार, ऑस्ट्रेलियाई सैनिक की तस्वीर का मामला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Michael Vaughan reveals Kohli powerful impact on youngsters said My son tells me when Virat comes out to bat, just wake me up | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले- मेरा बेटा बोलता है कि जब विराट बैटिंग के लिए आएं, तो मुझे उठा देना

Tue Dec 1 , 2020
Hindi News Sports Cricket Michael Vaughan Reveals Kohli Powerful Impact On Youngsters Said My Son Tells Me When Virat Comes Out To Bat, Just Wake Me Up Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप लंदनएक घंटा पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन […]