3 more Pakistan players test positive, count stands at 10 in New Zealand Tour | 3 और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अब तक 10 प्लेयर्स हो चुके संक्रमित

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

क्राइस्टचर्चएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान टीम बाबर आजम की कप्तानी में 24 नवंबर को न्यूजीलैंड पहुंची थी। टीम को यहां 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को 3 और खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि एक की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इसी के साथ अब तक कुल 10 पाकिस्तानी खिलाड़ी संक्रमित हो चुके हैं और टीम फिलहाल क्वारैंटाइन में है। न्यूजीलैंड हेल्थ मिनिस्ट्री मामले की हिस्ट्री तलाशने के लिए जांच कर रही है।

सीरीज से पहले एक के बाद एक कोरोना के मामले सामने आने से पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा खतरे में पड़ गया है। टीम की ट्रेनिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में दौरे को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहें हैं कि बिना ट्रेनिंग के टीम कैसे मैदान में उतरेगी और कोरोना के और मामले सामने आने पर न्यूजीलैंड सरकार का अगला कदम क्या होगा?

सोमवार को लिए गए थे नमूने
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि दौरे के छठवें दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ समेत 46 मेंबर्स के स्वाब के नमूने लिए गए, जिनकी पिछली रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इनमें से 3 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए, जबकि एक की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

मिनिस्ट्री ने बताया कि पाकिस्तान टीम की ट्रेनिंग पर लगा बैन तब तक जारी रहेगा, जब तक मेडिकल ऑफिसर यह सुनिश्चित नहीं कर लेते कि इससे किसी को कोई खतरा न हो।

18 दिसंबर से होगी टी-20 सीरीज
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 18 दिसंबर से होगी। दूसरा टी-20 मैच 20 और तीसरा टी-20 मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर और दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी 2021 को खेला जाएगा

इंग्लैंड दौरे से पहले 10 खिलाड़ी संक्रमित हुए थे
पाकिस्तान टीम ने कोरोना के बीच जुलाई में अपना पहला दौरा इंग्लैंड का किया था। तब 28 जून को इंग्लैंड रवाना होने से पहले पाकिस्तान के 10 प्लेयर्स संक्रमित पाए गए थे। यह खिलाड़ी हैदर अली, हरीस रउफ, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन और मोहम्मद रिजवान थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IIT Bombay Admission। Clicking wrong link, student lost IIT seat. | गलत लिंक पर क्लिक करने से JEE में 270वीं रैंक हासिल करने वाले सिद्धांत ने खोई IIT बॉम्बे की सीट

Tue Dec 1 , 2020
Hindi News Career IIT Bombay Admission। Clicking Wrong Link, Student Lost IIT Seat. Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक आगरा के रहने वाले सिद्धांत बत्रा JEE एडवांस परीक्षा में क्वालिफाई होने के बावजूद IIT बॉम्बे में एडमिशन […]

You May Like