England Tour Of South Africa Cagiso Rabada Hope to continue IPL momentum for South Africa | अफ्रीकी बॉलर ने कहा- उम्मीद है कि IPL की फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

केपटाउन8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दक्षिण अफ्रीका को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में हार मिली है। वह दो मैच हार चुकी है। रबाडा को अब तक दो मैचों में सिर्फ एक विकेट ही मिला है।

इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। 3 मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। इस बारे में टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा कि मैं अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही वहीं लय हासिल कर लूंगा, जिसमें मैं IPL के दौरान था।

IPL में रबाडा को मिली थी पर्पल कैप
रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सबसे अधिक विकेट लेने के लिए पर्पल कैप मिली था। उन्होंने आईपीएल में कुल 30 विकेट लिए थे। दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वह मुम्बई इंडियंस के हाथों हार गई थी।

मौजूदा सीरीज में रबाडा को मिला सिर्फ एक विकेट
वनडे सीरीज से पहले स्पोर्ट्स चैनल को दिए इंटरव्यू में रबाडा ने कहा कि इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज रोमांचक होगी। मैं तो बस यही उम्मीद कर रहा हूं कि आईपीएल वाला मेरा मोमेंटम यहां भी जारी रहे और मैं देश के लिए कुछ अच्छा कर पाऊं। दक्षिण अफ्रीका को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में हार मिली है। वह दो मैच हार चुकी है। रबाडा को अब तक दो मैचों में सिर्फ एक विकेट ही मिला है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

pakistan Shahid Afridi argues Afghanistan Naveen-ul-Haq and mohammad amir in Lanka premier league | अफगानिस्तानी बॉलर से कहा- बेटा तुम्हारे जन्म से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा चुका हूं

Wed Dec 2 , 2020
Hindi News Sports Cricket Pakistan Shahid Afridi Argues Afghanistan Naveen ul Haq And Mohammad Amir In Lanka Premier League Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप हंबनटोटा10 घंटे पहले हार के बाद गाले ग्लेडिएटर टीम के कप्तान अफरीदी की कैंडी टस्कर्स के बॉलर […]

You May Like