pakistan Shahid Afridi argues Afghanistan Naveen-ul-Haq and mohammad amir in Lanka premier league | अफगानिस्तानी बॉलर से कहा- बेटा तुम्हारे जन्म से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा चुका हूं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Shahid Afridi Argues Afghanistan Naveen ul Haq And Mohammad Amir In Lanka Premier League

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हंबनटोटा10 घंटे पहले

हार के बाद गाले ग्लेडिएटर टीम के कप्तान अफरीदी की कैंडी टस्कर्स के बॉलर नवीन उल हक से बहस हुई।

लंका प्रीमियर लीग (LPL) में सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को गुस्सा होते देखा गया। कैंडी टस्कर्स के खिलाफ हार के बाद गाले ग्लेडिएटर टीम के कप्तान अफरीदी की अफगानिस्तानी बॉलर नवीन उल हक से बहस हुई। उन्होंने नवीन से कहा- बेटा तुम्हारे जन्म से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगा चुका हूं।

LPL में सोमवार को कैंडी टस्कर्स ने गाले ग्लेडिएटर को 25 रन से शिकस्त दी। मैच में टस्कर्स ने 5 विकेट पर 196 रन बनाए थे। इसके जवाब में ग्लेडिएटर 7 विकेट पर 171 रन ही बना सकी। सीजन में कैंडी की यह पहली जीत थी।

मैच में अफरीदी खाता भी नहीं खोल सके
मुकाबले में नवीन ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया था। बल्लेबाजी में उनकी बारी नहीं आई। वहीं, अफरीदी को 4 ओवर में 25 रन देकर कोई विकेट नहीं मिला। वे बल्लेबाजी में भी पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे।

नवीन की पाकिस्तानी बॉलर आमिर से भी बहस हुई
ग्लेडिएटर की पारी के दौरान 18वें ओवर में पाकिस्तानी बॉलर मोहम्मद आमिर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद नवीन के हाथों में थी। अफगानी बॉलर के इसी ओवर की चौथी बॉल पर आमिर ने चौका जड़ दिया था। अगली बॉल पर कोई रन नहीं बन सका। तभी नवीन की आमिर से बहस हो गई। इसको लेकर अफरीदी ने मैच के आखिर में नवीन से बात करते हुए शतक जड़ने वाली बात कही थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs Australia: Former cricketer Manoj Prabhakar said, Fear of another injury, length adjustment may be hurting Bumrah | प्रभाकर ने कहा- चोट के डर से जसप्रीत का प्रदर्शन खराब, इस साल 8 मैच में 3 विकेट लिए

Wed Dec 2 , 2020
Hindi News Sports India Vs Australia: Former Cricketer Manoj Prabhakar Said, Fear Of Another Injury, Length Adjustment May Be Hurting Bumrah Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्ली13 घंटे पहले बुमराह ने 2020 में 8 वनडे मैच में सिर्फ 3 विकेट […]

You May Like