virat kohli break sachin tendulkar record of fastest 12000 odi runs in india vs australia odi | विराट ने सबसे तेज 12 हजार रन बनाए, सबसे कम पारियों में 10 हजार रन भी उन्हीं के नाम

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Break Sachin Tendulkar Record Of Fastest 12000 Odi Runs In India Vs Australia Odi

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कैनबराएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया भले ही सीरीज हार चुकी है, लेकिन कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को खेले जा रहे तीसरे वनडे में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने मैच में 23 रन बनाते ही सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर लिया। इस मामले में वे सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं।

सचिन ने 12 हजार रन बनाने के लिए 309 मैच खेले थे। वहीं, कोहली सचिन से 58 मैच पहले ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले कोहली ने सबसे तेज 10 हजार बनाने का रिकॉर्ड भी विराट ने ही तोड़ा था। इस वनडे से पहले कोहली ने 250 वनडे में 59.29 की औसत से 11,977 रन बनाए।

पोंटिंग की बराबरी का भी मौका
यदि कोहली एक सेंचुरी लगा देते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पोंटिंग ने अब तक 71 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई हैं। वहीं, कोहली 70 सेंचुरी के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

सचिन का एक और रिकॉर्ड निशाने पर
वनडे में एक सेंचुरी लगाने के साथ ही कोहली तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे। तेंदुलकर ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 सेंचुरी लगाई है। जबकि, कोहली और रोहित शर्मा ने 8-8 सेंचुरी लगाई। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर डेसमंड हेन्स का नाम है। उन्होंने 6 सेंचुरी लगाई हैं।

कोहली 12 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय
इससे पहले कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन और 11,000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं। कोहली वनडे में 12 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने। साथ ही वे 12 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों ने 12 हजार से ज्यादा रन बनाए

प्लेयर देश मैच (इनिंग्स) ODI रन
सचिन तेंदुलकर भारत 463 (452) 18,426
कुमार संगकारा श्रीलंका 404 (380) 14,234
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 375 (365) 13,704
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 445 (433) 13,430
महेला जयवर्धने श्रीलंका 448 (418) 12,650
विराट कोहली भारत 251 (242) 12,000*

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेमी की शादी से आगबबूला गर्लफ्रेंड ने दुल्हन की आंख में डाला फेवीक्विक, काट दिए बाल

Wed Dec 2 , 2020
नालंदा। बिहार के नालंदा में प्रेमी के विवाह से नाराज एक प्रेमिका ने जमकर हंगामा मचाया। क्रोधित प्रेमिका ने अपने प्रेमी का गुस्सा नई-नवेली दुल्हन पर निकाला एवं उसकी आंख में फेवीक्विक डाल दी।  जब इतने भर में भी उसका मन नहीं भरा तो उसने दुल्हन के बाल भी काट डाले। […]

You May Like