LeBron James set another record when his 2003-04 Upper Deck rookie card sold for $1.845 million at Goldin Auctions | बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स का पहले सीजन का ट्रेडिंग कार्ड नीलामी में 13.8 करोड़ रु. में बिका, यह अब तक का खरीदा गया सबसे महंगा कार्ड

  • Hindi News
  • Sports
  • LeBron James Set Another Record When His 2003 04 Upper Deck Rookie Card Sold For $1.845 Million At Goldin Auctions

6 घंटे पहले

लेब्रॉन जेम्स तीन बार (2012, 2013, 2016) के एनबीए चैम्पियन हैं और दो बार (2008, 2012) ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। -फाइल

  • यह कार्ड 2003-04 सीजन है, तब लेब्रॉन जेम्स क्लीवलैंड कैवेलियर्स की ओर से खेलते हुए सीजन के सबसे बेस्ट युवा खिलाड़ी चुने गए थे
  • इसी साल मई में लॉस एंजिल्स एंजेल्स टीम के माइक ट्राउट से जुड़ा कार्ड नीलामी में 6 करोड़ 90 लाख रुपए में बिका था
  • माइकल जॉर्डन के जूते ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 4 करोड़ 20 लाख रुपए में बिके थे

बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स का पहले सीजन का ट्रेडिंग कार्ड नीलामी में 13 करोड़ रुपए में बिका। यह कार्ड 2003- 04 सीजन का है। तब जेम्स को अपने पहले सीजन में एनबीए टीम क्लीवलैंड कैवेलियर्स की तरफ से खेलते हुए सीजन का बेस्ट युवा खिलाड़ी चुना गया था। यह अब तक का खरीदा गया सबसे महंगा कार्ड है।

26 दिन चली नीलामी में इसे खरीदने के लिए 34 लोगों ने बोली लगाई थी। आखिर में बाजी लियोर एविडर ने मारी। वे सैन फ्रांसिस्को स्थित एक कंपनी के को फाउंडर और सीईओ हैं। 

मई में एक कार्ड 6 करोड़ 90 लाख रु. में बिका था
इससे पहले, लॉस एंजिल्स एंजेल्स टीम के सेंटर-फील्डर माइक ट्राउट से जुड़ा कार्ड नीलामी में इसी साल मई में 9 लाख 23 हजार डॉलर (6 करोड़ 90 लाख) में बिका था।

1.50 लाख डॉलर से नीलामी शुरू हुई 

35 साल के जेम्स मौजूदा एनबीए सीजन में लॉस एंजिल्स लेकर्स की ओर से खेल रहे हैं। उनके ऑटोग्राफ किए कार्ड की नीलामी की शुरुआत ही 1.50 लाख डॉलर की बोली से हुई थी। एनबीए की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जेम्स के नाम पर इस तरह के सिर्फ 23 कार्ड ही बनाए गए थे, क्योंकि जेम्स 23 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं।

जेम्स 3 बार एनबीए चैम्पियन रहे

जेम्स तीन बार (2012, 2013 और 2016) के एनबीए चैम्पियन हैं और दो बार (2008, 2012) ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वे 4 बार एनबीए का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं। 

माइकल जॉर्डन के जूते 4 करोड़ से ज्यादा में बिके थे

इसी साल मई में बॉस्केटबॉल के महान खिलाड़ियों में शुमार माइकल जॉर्डन के जूते ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए) में बिके थे। ‘एयर जॉर्डन’ नाम से कंपनी ने उनके लिए यह खास जूते तैयार किए थे। इसे उन्होंने अपने पहले सीजन में शिकागो बुल्स की तरफ से खेलते हुए पहना था। 

जॉर्डन ने यह जूते अपने पहले सीजन में पहने थे

सफेद, काले और लाल रंग के इस जूते को 1985 में जॉर्डन के लिए खास तौर पर बनाया गया था। इस पर उनका ऑटोग्राफ भी है। यह किसी बास्केटबॉल खिलाड़ी के जूते के लिए लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली है। सोदबी ने इस जूते के एक से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था, लेकिन नीलामी में यह जूते इससे कई गुना ज्यादा कीमत में बिका।  

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

West bengal Board board 10th results live updates| WBBSE Board Declared Class 10th results | 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास; 89.87% पास प्रतिशत के साथ लड़कों ने मारी बाजी

Tue Jul 21 , 2020
Hindi News Career West Bengal Board Board 10th Results Live Updates| WBBSE Board Declared Class 10th Results 6 दिन पहले कॉपी लिंक 18 से 27 फरवरी के बीच आयोजित 10वीं की परीक्षा में 10.16 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल परीक्षा में 83.48 फीसदी लड़कियों ने हासिल की सफलता, 99.14 फीसदी […]

You May Like