- Hindi News
- Sports
- LeBron James Set Another Record When His 2003 04 Upper Deck Rookie Card Sold For $1.845 Million At Goldin Auctions
6 घंटे पहले
लेब्रॉन जेम्स तीन बार (2012, 2013, 2016) के एनबीए चैम्पियन हैं और दो बार (2008, 2012) ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। -फाइल
- यह कार्ड 2003-04 सीजन है, तब लेब्रॉन जेम्स क्लीवलैंड कैवेलियर्स की ओर से खेलते हुए सीजन के सबसे बेस्ट युवा खिलाड़ी चुने गए थे
- इसी साल मई में लॉस एंजिल्स एंजेल्स टीम के माइक ट्राउट से जुड़ा कार्ड नीलामी में 6 करोड़ 90 लाख रुपए में बिका था
- माइकल जॉर्डन के जूते ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 4 करोड़ 20 लाख रुपए में बिके थे
बास्केटबॉल स्टार लेब्रॉन जेम्स का पहले सीजन का ट्रेडिंग कार्ड नीलामी में 13 करोड़ रुपए में बिका। यह कार्ड 2003- 04 सीजन का है। तब जेम्स को अपने पहले सीजन में एनबीए टीम क्लीवलैंड कैवेलियर्स की तरफ से खेलते हुए सीजन का बेस्ट युवा खिलाड़ी चुना गया था। यह अब तक का खरीदा गया सबसे महंगा कार्ड है।
26 दिन चली नीलामी में इसे खरीदने के लिए 34 लोगों ने बोली लगाई थी। आखिर में बाजी लियोर एविडर ने मारी। वे सैन फ्रांसिस्को स्थित एक कंपनी के को फाउंडर और सीईओ हैं।
This LeBron James card just sold at @GoldinAuctions for $1.8 million, the record for a modern day card.
Winner is @LeoreAvidar, who says purchase is part of strategy to “bring something big to the collectibles and alternative asset business in the coming months.” pic.twitter.com/rN9lepvVpE
— Darren Rovell (@darrenrovell) July 19, 2020
मई में एक कार्ड 6 करोड़ 90 लाख रु. में बिका था
इससे पहले, लॉस एंजिल्स एंजेल्स टीम के सेंटर-फील्डर माइक ट्राउट से जुड़ा कार्ड नीलामी में इसी साल मई में 9 लाख 23 हजार डॉलर (6 करोड़ 90 लाख) में बिका था।
1.50 लाख डॉलर से नीलामी शुरू हुई
35 साल के जेम्स मौजूदा एनबीए सीजन में लॉस एंजिल्स लेकर्स की ओर से खेल रहे हैं। उनके ऑटोग्राफ किए कार्ड की नीलामी की शुरुआत ही 1.50 लाख डॉलर की बोली से हुई थी। एनबीए की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जेम्स के नाम पर इस तरह के सिर्फ 23 कार्ड ही बनाए गए थे, क्योंकि जेम्स 23 नंबर की जर्सी पहनकर खेलते हैं।
जेम्स 3 बार एनबीए चैम्पियन रहे
जेम्स तीन बार (2012, 2013 और 2016) के एनबीए चैम्पियन हैं और दो बार (2008, 2012) ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वे 4 बार एनबीए का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
माइकल जॉर्डन के जूते 4 करोड़ से ज्यादा में बिके थे
इसी साल मई में बॉस्केटबॉल के महान खिलाड़ियों में शुमार माइकल जॉर्डन के जूते ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर (करीब 4 करोड़ 20 लाख रुपए) में बिके थे। ‘एयर जॉर्डन’ नाम से कंपनी ने उनके लिए यह खास जूते तैयार किए थे। इसे उन्होंने अपने पहले सीजन में शिकागो बुल्स की तरफ से खेलते हुए पहना था।
जॉर्डन ने यह जूते अपने पहले सीजन में पहने थे
सफेद, काले और लाल रंग के इस जूते को 1985 में जॉर्डन के लिए खास तौर पर बनाया गया था। इस पर उनका ऑटोग्राफ भी है। यह किसी बास्केटबॉल खिलाड़ी के जूते के लिए लगी अब तक की सबसे बड़ी बोली है। सोदबी ने इस जूते के एक से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था, लेकिन नीलामी में यह जूते इससे कई गुना ज्यादा कीमत में बिका।