VVS Laxman Revealed that I thought Kohli will burn out at some stages of his career | वीवीएस बोले- डेब्यू से अब तक विराट उसी रफ्तार से खेल रहे, मुझे डर था कि कहीं उनका करियर खतरे में न पड़ जाए

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की लय अविश्वसनीय है।

पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गुरुवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि विराट में आज भी उसी रफ्तार से खेलने की क्षमता है, जैसे वह अपने डेब्यू के दौरान खेला करते थे। उन्होंने कहा, ‘एक समय मुझे डर था कि जिस तरह कोहली हर सीरीज और मैच में खेल रहे हैं, कहीं उनका करियर खतरे में न पड़ जाए।

कोहली ने मुझे गलत साबित किया : लक्ष्मण
लक्ष्मण ने कहा कि वह हर मैच में उसी एनर्जी के साथ मैदान पर उतरते हैं, जैसी उनकी बल्लेबाजी में शुरुआती दौर में दिखती थी। हर दिन कोहली जिस तरह अपने एग्रेशन और इंटेंसिटी को बरकरार रखते हैं, वह अविश्वसनीय है।

उन्होंने कहा कि एक समय मुझे लगने लगा था कि कहीं यह अप्रोच विराट के करियर के लिए सबसे बड़ी चुनौती न बन जाए और कहीं वे अपना करियर खत्म न कर लें। लेकिन क्रिकेट फील्ड में एक बार भी उन्होंने उस एनर्जी लेवल को कम नहीं होने दिया। फिर चाहे वह बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग।

सबसे तेज 12 हजारी बने कोहली
कोहली ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इस मामले में कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा था। सचिन ने 309 मैचों की 300 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। वहीं, कोहली ने सचिन से 58 मैच पहले सिर्फ 251 मैच की 251 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

कोहली को चेज पसंद : वीवीएस
उन्होंने कहा कि अगर आप कोहली के वनडे रिकॉर्ड देखेंगे, तो आपको उनकी ज्यादातर सेंचुरी चेस करते हुए मिलेंगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आपके सामने टारगेट होता है, तो हमेशा स्कोरबोर्ड प्रेशर रहता है। कोहली को यही प्रेशर पसंद है। उन्हें जिम्मेदारी उठाना पसंद है और वे और भी बेहतर हो जाते हैं।

सचिन-पोंटिंग के बाद सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम
कोहली ने 86 टेस्ट में 7,240 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 251 मैचों में 43 शतक समेत 12,040 रन हैं। वहीं, टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 82 मैचों में 2,794 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 70 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं। जोकि सचिन तेंदुलकर (100) और रिकी पोंटिंग (71) के बाद सबसे ज्यादा 70 शतक हैं।

कोहली 12 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय
इससे पहले कोहली के नाम वनडे में सबसे तेज 8000 रन, 9000 रन, 10000 रन और 11,000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन सचिन ने बनाए हैं। कोहली वनडे में 12 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने। साथ ही वे 12 हजार के क्लब में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों ने 12 हजार से ज्यादा रन बनाए

प्लेयर देश मैच (इनिंग्स) ODI रन
सचिन तेंदुलकर भारत 463 (452) 18,426
कुमार संगकारा श्रीलंका 404 (380) 14,234
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 375 (365) 13,704
सनथ जयसूर्या श्रीलंका 445 (433) 13,430
महेला जयवर्धने श्रीलंका 448 (418) 12,650
विराट कोहली भारत 251 (242) 12,040

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

pele and maradona, Brazilian legend Pele, Diego Maradona, Argentinian legend Maradona, Pele | पेले बोले- आपके अचानक चले जाने से मैं आपसे यह कह नहीं पाया, आज लिखता हूं- आई लव यू डिएगो

Thu Dec 3 , 2020
Hindi News Sports Pele And Maradona, Brazilian Legend Pele, Diego Maradona, Argentinian Legend Maradona, Pele Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप रियो डि जेनेरो17 मिनट पहले कॉपी लिंक ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मैराडोना की मौत के […]

You May Like