- Hindi News
- Sports
- Pele And Maradona, Brazilian Legend Pele, Diego Maradona, Argentinian Legend Maradona, Pele
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रियो डि जेनेरो17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मैराडोना की मौत के 7 दिन बाद सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर की।
ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले ने अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर मैराडोना की उनकी मौत के 7 दिन बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने गुरुवार को लिखा कि अचानक चले जाने की वजह से मैं यह आपसे यह कह नहीं पाया। लेकिन आज सिर्फ इतना ही लिखूंगा- आई लव यू डिएगो।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
पेले ने लिखा- ‘आज आपको हमें छोड़कर गए सात दिन हो चुके हैं। बहुत से लोग पूरी जिंदगी हमारी तुलना करना पसंद करते थे। आप एक प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, जिसने दुनिया को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक जादूगर, जिसके पैरों में गेंद है। एक सच्चा लीजेंड। लेकिन इन सबसे ऊपर, मेरे लिए आप हमेशा बड़े दिल के साथ एक बेहतरीन दोस्त रहेंगे।’
उन्होंने लिखा कि आज, मुझे पता है कि दुनिया बहुत बेहतर होती, अगर हम एक-दूसरे की तुलना कम कर सकते और एक-दूसरे की प्रशंसा करना शुरू कर सकते। इसलिए, मैं कहना चाहता हूं कि आप अतुलनीय हैं।
आपने हमें प्यार करना सिखाया : पेले
पेले ने लिखा कि आपका रास्ता ईमानदारी से बना है। आपने अपने अनूठे और विशेष अंदाज में हमें प्यार करना सिखाया। आपके अचानक चले जाने से मुझे आपसे यह कहने का मौका ही नहीं मिला। इसलिए मैं सिर्फ इतना लिखूंगा कि आई लव यू डिएगो। मेरे दोस्त, हमारी पूरी यात्रा के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। एक दिन स्वर्ग में हम एक ही टीम से खेलेंगे और ऐसा पहली बार होगा, जब मैं पिच पर बिना गोल का जश्न मनाए बिना हवा में जीत की खुशी में हाथ उठाउंगा। ऐसा इसलिए ताकि मैं अंत में आपको फिर से गले लगा सकूं।⠀
एक हफ्ते पहले हुआ था निधन
डिएगो मैराडोना का 60 साल की उम्र में पिछले बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। दो हफ्ते पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। तब उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए भर्ती करवाया गया था। मैराडोना की गिनती महान फुटबॉलर्स में होती है और उन्होंने 1986 में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने में अहम रोल निभाया था।