उदयपुर में बैंक का कार्मिक ही लूट ले गया एटीएम, 2 हिरासत में

उदयपुर। उदयपुर में चैंकाने वाला मामला सामने आया है। कुछ दिन पूर्व एक बैंक का कार्मिक ही एटीएम खोलकर उसमें से नकदी चुरा ले गया। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 2 आरोपितों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले के सम्बंध में शुक्रवार को उस समय खुलासा किया जब पत्रकारों को मामले की भनक लगी और वे जानकारी लेने थाने पहुंच गए। 

मामला हिरण मगरी थानाक्षेत्र के हंसा पैलेस रोड पर जैन मंदिर से आगे स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है। पीएनबी परिसर से सटे इसी बैंक के एटीएम से बैंक कार्मिक अमित भोई निवासी आदर्श चैक, भोईवाड़ा, बड़ी होली उदयपुर ने अपने साथी यूसुफ मेवाफरोश उर्फ भोला के साथ मिलकर नकदी चुरा ली। अमित पीएनबी में अटेंडर के पद पर है। उसने यूसुफ को बैंक के एटीएम से जुड़ी गोपनीय जानकारी मुहैया कराई कि किस तरह से बैंक कर्मचारियों द्वारा एटीएम को खोलकर में नोट डाले और निकाले जाते हैं। पासवर्ड सहित अन्य जानकारी मिलने के बाद यूसुफ ने 30 नवम्बर को अलसुबह वारदात को अंजाम दिया और एटीएम में रखे 24 लाख रुपये उड़ा लिये। 

घटना की जानकारी एक दिन बाद बैंक के उच्च अधिकारियों को मिली और उन्होंने हिरणमगरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तथ्यों और साक्ष्यों की जानकारी जुटाई और अमित तक पहुंची। अमित से यूसुफ की जानकारी सामने आई और दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अभी उनसे पूछताछ जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: चित्रकूट मंडल में कोरोना वैक्सीन आने की संभावनाएं तेज, तैयार हो रहे कक्ष



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian Super League, ISL 2020, Bengaluru FC, Chennaiyin FC, Sunil Chhetri, Indian Super League (ISL) | सुनील छेत्री ने बेंगलुरु को दिलाई सीजन की पहली जीत, पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंची

Sat Dec 5 , 2020
Hindi News Sports Indian Super League, ISL 2020, Bengaluru FC, Chennaiyin FC, Sunil Chhetri, Indian Super League (ISL) Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप गोवा2 घंटे पहले कॉपी लिंक बेंगलुरु FC के कप्तान सुनील छेत्री ने मैच का एकमात्र गोल किया। उन्होंने […]