बीस संदिग्धों को हिरासत में लिया, सौ से ज्यादा लावारिस और चोरी के वाहन बरामद

जयपुर। दीपावली के मध्यनजर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार तडक़े जयपुर शहर की पूर्व जिला पुलिस ने फिर सर्च अभियान चलाया। जहां पुलिस ने चार थानों के पुलिस जाप्ते की मदद से तीन अपार्टमेंट के सौ से अधिक फ्लेटों को खंगाला और बीस संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इसके अलावा 100 से ज्यादा लावारिस और चोरी के वाहन बरामद किया गया है। फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि मालवीय नगर सहायक पुलिस आयुक्त महेन्द्र शर्मा के सुपर विजन में शुक्रवा अलसुबह खोह नागोरियान, मालवीय नगर, जवाहर सर्किल व बजाज नगर पुलिस जाप्ते से खोह नागोरियान इलाके में नवलगिरी, धवलगिरी व उदयगिरी अपार्टमेंट की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया। इतनी पुलिस के भारी जाब्ते से अपार्टमेंट को छावनी बने देखकर लोगों में खलबली मच गई।  

चार थानों के पुलिस जाब्ते ने तीन अपार्टमेंट के सौ से अधिक फ्लेटों को खंगाल बीस संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उन्होंने ने बताया कि जिले के कई कॉलोनियों और बस्तियों में अवैध तरीके से लोग रह रहे हैं। इनमें से कई को कई बार एनडीपीएस, अवैध हथियार और चोरी के मामलों में पकडा जा चुका है। लगातार मामले बढ़े तो इस तरह के क्षेत्रों में ग्रुप सर्च शुरू की गई है और इन सर्च के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैंं कई अपराधिक मामले खुल रहे हैं। सर्च जल्द ही अन्य थाना क्षेत्रों में भी करने की तैयारी है।

मालवीय नगर सहायक पुलिस आयुक्त महेन्द्र शर्मा ने बताया कि  तीनों अपार्टमेंट के 100 से अधिक फ्लैट को खंगाला गया। सर्चिग में लावारिस मिली 100 से ज्यादा वाहनों को चैक किया। पुलिस ने फ्लैटस् में मिले 20 लोगों को संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है, जिनमें पूछताछ की जा रही है। मालवीय नगर में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रूपा मीणा व मनीष सैनी के घर पर भी पुलिस दल ने दबिश दी। तलाशी में दोनों बदमाशों के यहां से कुछ नहीं मिलना बताया गया है।

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक और युवतियां अवैध तरीके से बिना जरूरी दस्तावेजों के नवलगिरी, धवलगिरी व उदयगिरी फ्लेट्स में रह रहे हैं। इसके बाद में पुलिस ने सर्च शुरु किया।  सर्च के दौरान बिना दस्तावेजों के दर्जनों वाहन मिले हैं। इनमें से अधिकतर चोरी के हैं। इस बारे में पड़ताल की जा रही है। बहुत सारे लोग बिना वैध दस्तावेजों के भी यहां रह रहे हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: उद्धव ठाकरे सरकार जमीन की खरीद-फरोख्त की धांधली में लिप्त: किरीट सोमैया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Joe Biden US Election Result 2020 Update; Democratic Party Candidate Win Arizona Over President Donald Trump | 24 साल बाद एरिजोना में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत, बाइडेन के पास अब 290 इलेक्टोरल वोट

Fri Nov 13 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप वॉशिंगटन2 घंटे पहले कॉपी लिंक एरिजोना में जीत के साथ ही बाइडेन के पास 290 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं। अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने एरिजोना में भी जीत हासिल की है। इससे उनके […]