थानागाजी में 4 साल की मासूम से नाबालिग ने किया दुष्कर्म, आरोपी रिश्ते में है चाचा

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र के एक गांव में चार साल की मासूम से 15 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिग बालिका का रिश्ते में चाचा लगता है। मासूम को शुक्रवार रात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां रात भर इलाज चला और शनिवार सुबह उसे डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। पुलिस अधीक्षक तजस्विनी गौतम भी रात को ही पीड़ता से अस्पताल में मिलने पहुंच गई थी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी काे निरुद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार थानागाजी पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर की है। रिश्ते में चाचा लगने वाले नाबालिग ने चार साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। ग्रामीणों ने बताया कि पीडि़ता और आरोपी का घर आसपास है।

बताया जा रहा की दुष्कर्म करने वाला नवीं कक्षा का छात्र है। पुलिस रात को भी गांव में पहुंची थी। हालांकि पीडिता की हालत अब ठीक है। उसे शनिवार सुबह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि रिश्ते तार-तार हो गए हैं। पूरे गांव में गुस्सा है लेकिन आपस में पड़ौस का मामला है। इस कारण कोई आवाज भी नहीं उठा पा रहा।

सुबह पहुंचे थाने पर

शनिवार को डीएसपी बलराम सहित कई अन्य अधिकारी भी थानागाजी पहुंच गए हैं। डीएसपी बलराम मीणा ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है। दुष्कर्म करने वाले आरोपी को निरुद्ध कर लिया गया है।

सुबह परिजन पहुंचे थाने

जिला अस्पताल से पीड़ता का डिस्चार्ज करने के बाद शनिवार दोपहर को परिजन पीड़ता को लेकर थाने पर पहुंच गए थे। इससे पहले ही जिला अस्पताल में पीड़ता का मे डिकल कराया गया था। थानागाजी आने के बाद पुलिस ने परिवार के बयान लिए हैं।

यह खबर भी पढ़े: ओवैसी का दावा: कहां है भाजपा स्टॉर्म? हैदराबाद में जहां-जहां गए शाह-योगी, वहां हारी पार्टी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India vs Australia : Cameron Green out of T20 series, Nathan Lyon included in Australian squad for last 2 matches india tour of australia | ग्रीन टी-20 सीरीज से बाहर, अंतिम 2 मैच के लिए स्क्वॉड में शामिल किए गए नाथन लियोन

Sat Dec 5 , 2020
Hindi News Sports India Vs Australia : Cameron Green Out Of T20 Series, Nathan Lyon Included In Australian Squad For Last 2 Matches India Tour Of Australia Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी6 मिनट पहले कॉपी लिंक लियोन ने अब तक […]