जयपुर/ वाहन चोरी करते दम्पति गिरफ्तार, कई वारदाते खुलने की आंशका

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दम्पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित दंपति की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की है। पूछताछ में कई वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। 

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि वाहन चोरी में आरोपित दीपक शर्मा (22) निवासी थानागाजी अलवर हाल खेजडो का रास्ता कोतवाली व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित महिला को पकड़ा। जिसने पूछताछ में अपने पति के साथ वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की। पुलिस ने वाहन चोरी में आरोपित पति दीपक शर्मा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य बाइक बरामद की। फिलहाल पूछताछ की जा रही है पूछताछ में अन्य कई वारदाते खुलने की आंशका जताई जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: चीनी सेना ने किबिथू के कवाई इलाके में भारतीय सेना को सौंपे पांचों अरुणाचली युवक

यह खबर भी पढ़े: BSF ने पाकिस्तान की साजिश को किया बेनकाब, भारत-पाक सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियार बरामद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Iranian Wrestler Navid Afkari Death Punishment in Murder Case International Olympic Committee and Donald Trump Shocked | नाविद अफ्कारी को सिक्युरिटी गार्ड की हत्या का दोषी पाया गया था, डोनाल्ड ट्रम्प और आईओसी समेत कई संगठनों ने दया की मांग की थी

Sat Sep 12 , 2020
Hindi News Sports Iranian Wrestler Navid Afkari Death Punishment In Murder Case International Olympic Committee And Donald Trump Shocked एक घंटा पहले कॉपी लिंक ईरान के नाविद अफ्कारी फ्री स्टाइल और ग्रीको-रोमन रेसलर थे। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीते थे। -फाइल फोटो नाविद अफ्कारी ने अगस्त […]