Antigen testing facility in all subdivisions of Bihar from today, Patna News in Hindi

1 of 1

Antigen testing facility in all subdivisions of Bihar from today - Patna News in Hindi




पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार भी आवश्यक सभी कदम उठा रही है। राज्य में आज से सभी अनुमंडलों में एंटीजन जांच की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाददताओं को बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा, “पूरे बिहार में कल से सभी अनुमंडलों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी। सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में सहयोग के लिए प्रशासनिक टीम तैनात कर दी गई है। यह मल्टी डिसिप्लीनरी टीम है, जिसमें प्रशासन और अस्पताल के लोग हैं। इससे चिकित्सकों को सहयोग मिलेगा एवं अस्पतालों का प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा।”

उन्होंने कहा, “इस सप्ताह के अंत तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कराने का लक्ष्य है, जिससे कोई भी कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति बिना किसी समस्या के अपनी इच्छानुसार नि:शुल्क जांच करा सकेंगे।”

उन्होंने बताया कि बिहार का रिकवरी दर काफी अच्छी स्थिति में है, इसलिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

इधर, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 27 जिलों के अनुमंडल अस्पतालों तक एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है और मंगलवार सुबह तक शेष 11 जिलों के अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बिहार में अभी 2,584 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं, इनमें 1,931 कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि 653 कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्रों में हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Antigen testing facility in all subdivisions of Bihar from today



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

6 Best Disney Park Theme Songs

Tue Jul 21 , 2020
I miss this soundtrack. Source link

You May Like