Truck crashes auto, killing six; All returning from Tilak ceremony | गया में ट्रक ने दो ऑटो को टक्कर मारी, 8 लोगों की मौत; सभी तिलक समारोह से लौट रहे थे

  • कई जख्मी ऑटो में फंसे थे, जिन्हें पुलिस ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया
  • हादसे में मारे गए लोग औरंगाबाद के देव से वापस रेगनिया गांव लौट रहे थे

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 12:45 PM IST

गया. गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दोनों ऑटो में 20 से अधिक लोग सवार थे।

हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

हादसे में मारे गए लोग गया जिले के रेगनिया गांव के रहने वाले थे। ये लोग दो ऑटो बुक करके औरंगाबाद के पास देव गांव में तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में ट्रक ने दोनों ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर गांव के लोग जुट गए। कई जख्मी ऑटो में फंसे थे, जिन्हें सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने निकाला और अस्पताल पहुंचाया। कई लोगों की स्थिति गंभीर है।

सड़क हादसे में आठ लोगों के मारे जाने के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग।

घायलों को इलाज के लिए पहले गया जिले के आमस और औरंगाबाद जिले के मदनपुर के पीएचसी में ले जाया गया। दोनों पीएचसी से गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The King Of Staten Island’s Most Action Packed Scene Has A Blink-And-You’ll-Miss-It Cameo

Mon Jun 15 , 2020
In addition to the crazy brief Robert Smigel cameo, and the aforementioned roles played by Pete Davidson, Ricky Velez, Lou Wilson, and Moises Arias, The King Of Staten Island boasts an amazing cast that includes Marisa Tomei, Bill Burr, Steve Buscemi, Bel Powley, Maude Apatow, Jimmy Tetro, Kevin Corrigan, and […]

You May Like