Three new IIITs and one IISER will open in Uttarakhand, after the meeting with the state education minister, the union education minister announced | उत्तराखंड में खुलेंगे तीन नए IIITs और एक IISER, राज्य शिक्षा मंत्री से हुई बैठक के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

  • Hindi News
  • Career
  • Three New IIITs And One IISER Will Open In Uttarakhand, After The Meeting With The State Education Minister, The Union Education Minister Announced

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल ने उत्तराखंड में तीन नए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIITs) और एक इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) खोले जाने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली में उत्तराखंड के हायर एजुकेशन मिनिस्टर धन सिंह रावत के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

जल्द अनुदान जारी करेगा शिक्षा मंत्रालय

उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के साथ हुई एक बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि राज्य में जल्द ही तीन IIITs और एक IISER बनाएं जाएंगे। मंत्री ने बताया कि हम जल्द ही देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मोड में तीन IIIT खोलेंगे। शिक्षा मंत्रालय जल्द ही इन संस्थानों की स्थापना के लिए अनुदान जारी करेगा।

10 दिसंबर को स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री

बैठक के बाद, शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि उत्तराखंड की राज्य सरकार को पहाड़ी क्षेत्रों में शैक्षिक सुविधाओं की स्थापना के जरिए महिला सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है। वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ 10 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा समेत विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट्स से वेबिनार के जरिए बातचीत करेंगे। इस बारे में शिक्षा मंत्री ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दवा कारोबारी ने गोली मारकर की खुदकुशी, मौके पर मिला सुसाइड नोट

Sun Dec 6 , 2020
भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में किलपेस्ट फैक्टरी के मालिक ने रविवार सुबह गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमारी से परेशान होने की वजह से फैक्टरी के मालिक ने आत्महत्या की है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी […]

You May Like