पत्नी से विवाद कर बार—बार लापता होने वाले पति पेड़ से लटका मिला शव

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद कर बार—बार लापता होने वाले पति का रविवार को घने जंगल में पेड़ से लटका शव मिला। जानकारी पर रोते विलखते पहुंचे परिजनों ने बताया कि चांद मोहम्मद उर्फ चंदू बीते 15 दिनों से पत्नी से विवाद के चलते घर से लापता हो गया था। अक्सर ऐसा करने पर गुमशुदगी भी दर्ज नहीं करायी गयी थी। 

यमुना के तटवर्ती गांव कोरों का रहने वाला चांद मोहम्मद उर्फ चंदू बीते 15 दिनों से घर से लापता था। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद होने पर वह घर से चला गया था और वह अक्सर ऐसा करता था, फिर कुछ दिनों बाद वापस आ जाता था। इसी के चलते परिजनों ने उसकी तलाश तो की पर पुलिस में गुमशुदगी नहीं दर्ज करायी। रविवार को गांव के पश्चिमी छोर पर स्थित घने जंगल में 36 वर्षीय चांद मोहम्मद का शव शीशम के पेड़ में रस्सी के सहारे लटका मिला। चांद मोहम्मद का शव फांसी पर लटके मिलने की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंची। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पिता मोहम्मद शहीद ने शव की शिनाख्त की। जाजपुर चौकी प्रभारी विपिन कुमार ने शव को फंदे से उतरवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव करीब एक पखवारा पुराना है। चांद मोहम्मद उर्फ चंदू ने रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: बिहार में गंगा पर्यटन की दिशा में किया जा सकता है बड़ा काम : रजनीश कुमार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Board Exam 2021| CBSE changes in the exam pattern and marking scheme of 10th-12th board examination, students have to score 33% marks to pass the exam | 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न और मार्किंग स्कीम में CBSE ने किया बदलाव, पास होने के लिए स्कोर करने होंगे 33 फीसदी मार्क्स

Sun Dec 6 , 2020
Hindi News Career CBSE Board Exam 2021| CBSE Changes In The Exam Pattern And Marking Scheme Of 10th 12th Board Examination, Students Have To Score 33% Marks To Pass The Exam Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 3 घंटे पहले कॉपी लिंक […]