कासगंज में बालिका को अगवा कर दुष्कर्म का प्रयास कर रहे आरोपी को लोगों ने पकड़ा

कासगंज। जनपद की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में वैवाहिक कार्यक्रम से लौटती पांच वर्षीय बालिका को एक आरोपी बदनियती से पकड़ लिया और उसे अगवा कर खेत में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखपुकार पर जुटे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव से रविवार की शाम बालिका से दुष्कर्म की कोशिश करते एक आरोपी को पकड़ने की जानकारी मिली। इसके बाद वह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया। 

इस दौरान पुलिस को बताया गया कि गांव में विवाह समारोह था, जिसमें दावत खाकर पांच वर्षीय बालिका लौट रही थी, तभी गांव का ही नरेंद्र सिंह रास्ते से बालिका को उठाकर सरसों के खेत में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका की चीखपुकार सुनकर लोग एकत्रित हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है।

यह खबर भी पढ़े: 6वें एमएल मेहता मेमोरियल व्याख्यान का 7 दिसम्बर को होगा आयोजन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kylian Mbappe reaches 100th goal for PSG, beat Montpellier in ligue-1 match Edinson Cavani and Zlatan Ibrahimovic | PSG ने मोंटेपेलियर को हराया, एम्बाप्पे क्लब के लिए 100 गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी

Mon Dec 7 , 2020
Hindi News Sports Kylian Mbappe Reaches 100th Goal For PSG, Beat Montpellier In Ligue 1 Match Edinson Cavani And Zlatan Ibrahimovic Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप पेरिस9 घंटे पहले कॉपी लिंक पेरिस सेंट जर्मेन ने शनिवार को खेले गए लीग-1 मैच […]