अधेड़ व्यक्ति को अपराधियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

नवादा। जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल गांव में रविवार की देर रात्रि लगभग 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान छबैल गांव निवासी वरन ठाकुर के रूप में की गई है। जो गांव में ही अवस्थित पानी टंकी में जलवाहक के रूप में कार्य करता था। 

जलवाहक वरन ठाकुर रोज की तरह पानी टंकी में सोया हुआ था,अचानक अपराधियों ने उसके गले में चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। वह किसी तरह वहां से भागकर गांव की ओर पहुंचा। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

जिसके बाद घायल वरन ठाकुर को पुलिस द्वारा ईलाज के लिए कौआकोल पीएचसी लाया जाने लगा,परन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक हत्यारों व हत्या के कारणों का पता नही लगाया जा सका है। जांच के लिए पटना से स्वान दस्ते को मंगवाया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन LIVE Updates/ अन्नदातों के समर्थन में उतरी 20 राजनीतिक पार्टियां, आज सिंधु बॉर्डर में किसानो से मिलेंगे केजरीवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

South Africa vs England Series: Second ODI in Cape Town postponed | साउथ- अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे स्थगित; संक्रमित सदस्यों की निगेटिव रिपोर्ट का इंतजार

Mon Dec 7 , 2020
Hindi News Sports South Africa Vs England Series: Second ODI In Cape Town Postponed Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप केपटाउन2 घंटे पहले कॉपी लिंक इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को उसके घर में ही टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया है। इंग्लैंड […]