बलात्कार के मामले में 22 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। पुलिस थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन ने वर्ष 1998 में बलात्कार के आरोप में जमानत से फरार चल रहे आरोपी साकिर खान को गांव उटावड़, जिला पलवल से गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 1998 में आरोपी साकिर के ऊपर बलात्कार का मुकदमा थाना एनआईटी जोकि अब थाना सारन में है, दर्ज किया गया था जिसमे उसे 5 साल की सजा हुई थी। इसके खिलाफ आरोपी ने हाई कोर्ट चंडीगढ़ में केस किया हुआ था जिसमे आरोपी को जमानत मिल गई थी। 

जमानत पर आने के पश्चात् आरोपी साकिर जेल वापिस नहीं गया और फरार हो गया। आरोपी पिछले 15 सालों से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ फरीदाबाद की अदालत से रि-अरेस्ट वारंट भी जारी किए जा चुके थे। आरोपी साकिर खान पुत्र बन्नू खान, नंगला एनक्लेव, बढ़ाना चौक एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है। थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी पलवल जिले के उटावड़ गाँव में छुपा हुआ है। 

थाना सारन प्रभारी इंस्पेक्टर शैफुद्दीन, पुलिस चौकी प्रभारी सब- इंस्पेक्टर सुरेन्द्र व उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना पर कड़ी मुश्क्त व तलाश के पश्चात् आरोपी को गांव उटावड़ जिला पलवल से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जिसके बाद उसे नीमका जेल भेज दिया गया है।

यह खबर भी पढ़े: ब्रायन लारा ने कहा, सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए था



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

India Tour Of Australia 2020 Mohammad Siraj said that Want to fulfill my father's dream of making India proud | भारतीय बॉलर ने कहा- पिता के लिए ऑस्ट्रेलिया में टीम को जीत दिलाना चाहता हूं, ताकि उन्हें मुझ पर गर्व हो

Mon Nov 23 , 2020
Hindi News Sports Cricket India Tour Of Australia 2020 Mohammad Siraj Said That Want To Fulfill My Father’s Dream Of Making India Proud Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनी36 मिनट पहले कॉपी लिंक मोहम्मद सिराज टीम इंडिया की टेस्ट टीम का […]