सनकी बाप ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी अपने 4 बच्चों की हत्या

पटना। बिहार में सीवान जिले के अलीमर्दनपुर गांव में एक सनकी बाप ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने  चार बच्चोंं की हत्या कर दी। उसने अपने पांंचों बच्चे और पत्नी पर रविवार की देर रात कुल्हाड़ी से हमला कर दिया,जिसमेंं चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।हमले में घायल पत्नी और एक बच्ची नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपित ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसका भी इलाज चल रहा है।आरोपित अवधेश चौधरी ने पुलिस को खुद ही फोन करके वारदात की सूचना दी थी। जिनकी मौत हुई उनमें अवधेश की बेटी ज्योति कुमारी, बेटा अभिषेक, मुकेश और भोला शामिल हैं। दूसरी बेटी अंजलि और पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, वारदात रविवार देर रात की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से हत्या की वजह पूछी तो उसने बस इतना कहा, ‘मन में आया और कर दिया।’ हमला करने से कुछ देर पहले ही वह बाहर से अपने घर लौटा था।

अवधेश ने कहा कि बच्चों की हत्या के बाद उसने सीवान के जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक (एसपी) के सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल की थी, लेकिन कॉल  किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद उसने भगवानपुर हाट थाना को फोन किया और वारदात की जानकारी पुलिस को खुद ही दी। तब जाकर  पुलिस  मौके पर पहुंची। इस समय सीवान के पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार छुट्‌टी पर हैं। एसपी के प्रभार में सदर एसडीपीओ हैं।

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन LIVE Updates/ अन्नदातों को मिला राजनीतिक पार्टियों का समर्थन, सिंधु बॉर्डर पर पहुंचे मुख्यमंत्री केजरीवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीजेपी पार्षद ने नहाते समय महिला का बनाया वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर किया बार-बार रेप, दोस्त ने भी किया...

Tue Dec 8 , 2020
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक वार्ड पार्षद ने नहाते समय एक महिला की फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया। बाद में उन फोटो और वीडियो के आधार पर महिला को ब्लैकमेल कर उनसे कई […]