उदालगुरी (असम)। पुलिस ने मंगलवार की दोपहर 02.30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए उदालगुरी जिला के नेपालपारा इलाके से भारी मात्रा में स्वचालित हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है।
ज्ञात हो कि बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) इलाके में आने वाले दिनों में चुनाव होने जा रहा है। बीटीसी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इलाके में राज्यपाल शासन लागू है। चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन बीटीसी के चारों जिला कोकराझार, उदालगुरी, बाक्सा व चिरांग जिलों में अवैध हथियारों के विरूद्ध एक अभियान आरंभ किया है।
उदालगुरी पुलिस ने मंगलवार को बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर उदालगुरी जिला के उदालगुरी थानांतर्गत नेपालपारा के रबर के खेत में पुलिस की एक टीम ने अभियान चलाते हुए जमीन में गाड़कर छुपाए गए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। बरामद हथियारों में एक एके-56 राइफल, 9 एमएम की 02 पिस्तौल, 38 बोर की सेमी ऑटोमेटिक 02 पिस्तौल, 09 मैगज़ीन, 121 जिंदा कारतूस, 04 डिटोनेटर और 05 कैप, 02 वॉकी टॉकी समेत एक चार्जर बरामद किया गया है।
हालांकि, इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि हथियार किस उग्रवादी गुट है।
यह खबर भी पढ़े: चीन के अड़ियल रवैये को देखते हुए अब हर भारतीय सैनिकों के कंधे पर होगी ‘इग्ला मिसाइल’
यह खबर भी पढ़े: जियाउद्दीन अहमद का दावा, भारत को घेरने के लिए बांग्लादेश को ॠण मुहैया करा रहा चीन