फर्रुखाबाद। थाना अमृतपुर क्षेत्र में सोमवार को देर रात एक विवाह समारोह में शामिल होने आये प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक के भाई की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी। पुलिस नें शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया।
थाना राजेपुर के ग्राम कुईयां के मूल निवासी शिक्षक नेता भूपेश पाठक व अधिवक्ता राजेश पाठक के बड़े भाई 49 वर्षीय देवेश पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुषार में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे।
बीती रात वह मनीष की पुत्री सपना के विवाह समारोह में शामिल होनें के लिए अमृतपुर के गांव राजपुर गए थे। बारात के दौरान देवेश सड़क की दूसरी तरफ पेशाब करने के लिए गये। उसी दौरान जरीयनपुर की तरफ से आये तेज रफ्तार ट्रक नें उन्हें कुचल दिया।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस नें उन्हें रात में ही लोहिया अस्पताल में पंहुचाया जहाँ उनकी मौत की पुष्टि चिकित्सको ने कर दी। थानाध्यक्ष अमृतपुर ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाली ये 5 अभिनेत्रियां, नंबर-3 के नाम 267 फिल्में