जयपुर। यह केवल पहला मामला नहीं है जब पुलिस का ढीला रवैया सामने आया है इससे भी पहले कई बार पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही है और इसी की बदौलत अपराधियों के हौसले बुलन्द होते जा रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी जयपुर के सागांनेर थाना इलाके मे जनवरी 2020 में दर्ज होता है जहां उज्जैन निवासी पीड़िता ने बताया कि अभियुक्त गौरव तीवारी से उसकी मुलाकात उनकी बहन की शादी के विवाह समारोह के दौरान हुई थी। जहां उनकी पहली मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर बात शादी तक पहुंची। इस दौरान गौरव तिवारी ने लड़की को शादी का झांसा दे जयपुर स्थित एक निजी होटल में युवती से दुष्कर्म किया व इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई।
नौकरी लगने के बाद बदले सुरः-
पीड़िता ने बताया कि हमारे रिलेशन के दौरान गौरव की रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर नौकरी लग गई जिसके बाद उसके सुर बदल गये व मुझसे बातचीत भी करना बंद कर दिया। उसके बाद उसने मेरा फोन भी उठाना बंद कर दिया व जब मैने शादी का प्रेशर डाला तो उसके घरवालों ने लड़के की पढ़ाई मे नौकरी लगने तक जितना पैसा खर्च हुआ वो व बहुत सारा दहेज देने की बात कहकर शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। पीड़ीता ने बताया कि जब भी मै गौरव से शादी करने की बात करती तो वो मुझे मेरी अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता, यह सब बात गौरव के परिवार को भी पता थी और बाद में उन्होने ही कुछ ले देकर मामला शान्त करने को कहा। यहां तक कि मेरे गर्भवती होने के बाद गौरव व परिवार द्वारा बच्चा गिराने हेतु दवाई खाने का दबाव भी बनाया गया।
पुलिस लॉकडाउन का कह लटका रही मामलाः-
पीड़िता ने बताया कि मुकदमा दर्ज हुए तकरीबन एक साल हो गया है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने की बजाय मामले को लटका रही है। पीड़िता ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी इस मामले को लेकर बातचीत की है लेकिन इस मामले पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
गौरतलब है कि अभियुक्त गौरव तिवारी रेलवे विभाग में डी ग्रुप में तैनात था व वर्तमान में मुम्बई में लोको पायलट के पद पर तैनात है और बांरा जिले के कल्याणपुर का रहने वाला है।
मामले की अभी मुझे जानकारी नहीं है मै मामले का पता करके बताता हूं।
राहुल जैन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पुर्व
यह खबर भी पढ़े: आदिवासी नाबालिग छात्रा से 8 युवकों ने 15 दिनों तक किया सामूहिक बलात्कार, सभी आरोपी…
यह खबर भी पढ़े: जिस्मफरोशी का गंदा खेल-11 मर्दों के बीच इस हाल में पकड़ी गई 7 युवतियां, पुलिस के नजारा देख उड़े होश