बंद फ्लैट में चल रहा था आईपीएल का सट्टा, दो युवतियों समेत पांच गिरफ्तार

इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में बीती रात को आईपीएल का सट्टा लगाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने लसूडिय़ा पुलिस के साथ मिलकर पिनेकल ड्रीम कालोनी में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 6 मोबाईल, 1 लैपटॉप, 1 एलईडी, 2 बोतल रेड वाईन सहित 10 लाख से अधिक रुपये के हिसाब किताब के रजिस्टर, डायरियां बरामद कर 9500 रुपये नगदी भी जब्त की है।

क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिनेकल ड्रीम में बंद फ्लैट में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट का सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना टीम ने गुरुवार की रात लसूडिय़ा पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी और यहां से तीन युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सटोरियों से 8 मोबाइल, एक एलसीडी टीवी, दो महंगी शराब की बोतल, 8 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये का लेनदेन का हिसाब किताब मिला। 

यह आरोपित आए गिरफ्त में 

आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम सौरभ पुत्र विजय रघुवंशी, निवासी ब्लाक ए टी 1 पिनेकल ड्रीम्स निपानिया, मूल निवास गणेश मोहल्ला गुना, जितेन्द्र पुत्र गंगाराम रघुवंशी मूल निवासी बदबवासजिला शिवपुरी, गौरा पुत्री डॉ. शिवलाल साकेत निवासी नेहरू नगर मूल निवास घरोला मोहल्ला जबलपुर, प्रेरणा पुत्री रमेश उप्पल निवासी ब्लाक ए टी पिनेकल ड्रीम्स निपानिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मूल निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गुना और रवि पुत्र पदमसिंह नरवरिया निवासी ब्लाक ए टी पिनेकल ड्रीम्स निपानिया मूल निवासी गुना बताए। सभी फोन कॉल के माध्यम से सनराईजर्स हैदराबाद व किंग्स 11 पंजाब के मध्यम खले गये मैच के लिये ऑनलाईन ग्राहकों से सट्टे के लिये पैसे प्राप्त कर रहे थे तथा मैच के भाव के आधार पर कीमत तय कर, लोगों से सट्टे का आनलाइन लेन देन कर हार जीत का दाव लगाकर अवैध कारोबार कर रहे थे। 

हवाला के जरिए करते थे रुपयों का लेनदेन 

पूछताछ में पता चला कि आरोपितों के तार गुना से जुड़े हुए हैं। ये लोग सट्टा खेलने वालों को हवाला के जरिए रुपये का लेनदेन करते थे। अब पुलिस आरोपित के पुराने रिकार्ड खंगाल रही है। आरोपी से जब्त रिकार्ड से पुलिस को अनुमान है की आरोपी लंबे समय से सट्टा संचालित कर रहे थे।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

यह खबर भी पढ़े: यूजर ने मल्लिका शेरावत की फिल्मों पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी फिल्मों से कोई दिक्कत है तो उन्हें मत देखा करो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sovereign Gold Bonds offer at Rs 5051 per gram online investors will get a discount of Rs 50 | अगले सप्ताह 5,051 रुपए प्रति ग्राम की दर पर मिलेगा सॉवरेन गोल्ड बांड, ऑनलाइन निवेशकों को मिलेगी 50 रुपए की छूट

Fri Oct 9 , 2020
Hindi News Business Sovereign Gold Bonds Offer At Rs 5051 Per Gram Online Investors Will Get A Discount Of Rs 50 नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2020-21 सीरीज-7 का सब्सक्रिप्शन ऑफर सोमवार 12 अक्टूबर को खुलेगा और शुक्रवार 16 अक्टूबर को बंद होगा ऑनलाइन आवेदन […]

You May Like