- Hindi News
- Sports
- Ind Vs Eng : India And England Will Play 2 Tests And 5 T20s At The World’s Largest Cricket Stadium In Ahmedabad India Vs England Motera Stadium
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबाद36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोटेरा के सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। (फाइल फोटो)
दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। मोटेरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट और पांचों टी-20 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक BCCI ने शेड्यूल जारी नहीं किया है।
7 फरवरी से होगी इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत
GCA के सूत्रों ने बताया है कि पहला टेस्ट 7 फरवरी से शुरू होगा। वहीं, 24 फरवरी से शुरू होने वाला तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। जबकि, चौथा टेस्ट भी सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सभी 5 टी-20 भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इंग्लैंड की टीम फरवरी में भारत का दौरा करेगी
सीरीज में 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 खेले जाएंगे। मोटेरा के सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में एक लाख 10 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
भारत दौरे से पहले श्रीलंका दौरे पर जाएगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड टीम अगले साल जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम 2 टेस्ट मैच खेलेगी। ये सभी मैच दर्शकों के बिना गाले स्टेडियम में खेले जाएंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी थी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 14 जनवरी और दूसरा टेस्ट 22 जनवरी से खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए 5 टी-20 मैच की सीरीज
इससे पहले BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा था कि इंग्लैंड अपने दौरे पर भारत के खिलाफ 5 टी-20, 3 वन-डे और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। गांगुली ने कहा था, ‘अगले साल भारत में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज के जरिए कोहली और उनकी टीम को तैयारी का पूरा मौका मिल सकेगा।’