- Hindi News
- Career
- IBPS CRP SPL X 2020| IBPS Has Released The Admit Card For The Preliminary Examination For Specialist Officer, The Examination Will Be Held On December 26 And 27
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एक घंटा पहले
-
कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
26 और 27 दिसंबर को होगी परीक्षा
IBPS की तरफ से जारी स्पेशलिस्ट ऑफिसर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-X) नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर, 2020 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटों की होगी, जिसके लिए अधिकतम अंक 125 तय हैं। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी के सेक्शन को छोड़कर अंग्रेजी और हिन्दी दोनों ही भाषाओं में होगा। परीक्षा में एक चौथाई (0.25) अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी।
परीक्षा के लिए जारी सूचना पुस्तिका
एडमिट कार्ड के साथ ही आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक सूचना पुस्तिका भी जारी की है। इस सूचना पुस्तिका में आईबीपीएस एसओ प्रिलिम्स 2020 की योजना, मार्किंग और प्रश्नों के विभिन्न भागों की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही सूचना पुस्तिका में विभिन्न खण्डों के सैंपल प्रश्न भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें-