sachin tendulkar heard song sachin records in australia tour and odi world cup | 16 साल पहले ऑस्ट्रेलिया में एक ही गाना 5 दिन सुना, फिर 241 रन की नाबाद टेस्ट पारी खेली

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती तीन टेस्ट में सचिन ने 88 रन बनाए थे। वे 3 पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे, जबकि दो बार वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। -फाइल फोटो

क्रिकेटर्स में अंधविश्वास और लकी चार्म जैसी बातों को मानना आम बात है। वे खराब फॉर्म से निकलने के लिए कई तरह के काम करते दिखते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सचिन तेंदुलकर से जुड़ा है, जिसका खुलासा उन्होंने ही किया है। सचिन ने बताया कि 2004 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने एक ही गाना 5 दिन तक सुना था। इसके बाद 241 रन की नाबाद पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआती तीन टेस्ट में सचिन ने 88 रन बनाए थे। वे 3 पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे, जबकि दो बार वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।

सचिन मैदान के अंदर और बाहर हर जगह एक ही गाना सुनते थे

सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘2004 के सिडनी टेस्ट में मैंने नाबाद 241 रन बनाए थे, तब 5 दिन तक एक ही गाना गाया था। वह मुझे आज भी याद है। यह गाना ‘ब्रायन एडम्स का 69 का समर’ था। मैं ‘यात्रा करते समय, ड्रेसिंग रूम, लंच, टी टाइम, मैच से पहले और बाद में’ हर समय यही गाना गुनगुनाया करता था और कुछ नहीं सुनता था।’’

2003 वर्ल्ड कप में ‘सुर’ एल्बम के गाने सुनते थे सचिन
सचिन ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे। इसको लेकर भी सचिन ने खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे याद है साउथ अफ्रीका में हुए 2003 वर्ल्ड कप में मैं लकी अली की ‘सुर’ एल्बम के ही गाने सुनता था। इसके बाद मुझे अपने खेल में काफी सुधार देखने को मिला था।’’

सचिन ने 2013 में संन्यास लिया
सचिन ने करियर का 200वां टेस्ट खेलने के बाद 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2011 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। यह खिताब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था।

सचिन 100 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन 100 शतक लगाने वाले अकेले प्लेयर हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने एक इंटरनेशनल टी-20 में 10 रन बनाए। IPL में सचिन ने 78 मैच खेले, जिसमें एक शतक के साथ 2334 रन बनाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

RRB NTPC Exam | Railway Recruitment Board has issued guidelines for the exam to be held from December 15, candidates wearing designer masks and hanky will not get entry | RRB ने 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षा के लिए जारी की गाइडलाइंस, डिजाइनर मास्क या गमछा बांधने वाले को नहीं मिलेगी एंट्री

Fri Dec 11 , 2020
Hindi News Career RRB NTPC Exam | Railway Recruitment Board Has Issued Guidelines For The Exam To Be Held From December 15, Candidates Wearing Designer Masks And Hanky Will Not Get Entry Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप 23 मिनट पहले कॉपी […]

You May Like