- Hindi News
- Sports
- Virat Kohli; IPL UAE 2020; Royal Challengers Bangalore (RCB) Preparation In Latest Photos (Pictures)
दुबई9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच, क्रिकेट ऑपरेशन के डायरेक्टर माइक हैसन और कप्तान विराट कोहली चर्चा करते हुए।
- कोरोना के कारण आईपीएल इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है
- सभी 8 टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, राजस्थान रॉयल्स का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा हुआ
आईपीएल के 13वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम यूएई पहुंच चुकी है। क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद शुक्रवार को आरसीबी टीम ने कोच और कप्तान के साथ समय बिताया। इसके लिए दुबई में टीम मैनेजमेंट की तरफ से प्रैक्टिस से पहले बॉन्डिंग सेशन रखा गया। इसमें कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली टीम के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए।

सेशन के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने बीच पर समय बिताया।

फुटबॉल खेलते समय मस्ती के मूड में नजर आए मनदीप सिंह और नवदीप सैनी।

दुबई में एयर हॉकी में हाथ अजमाते उमेश यादव और नवदीप सैनी।

आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने फुटबॉल के साथ करतब दिखाए।

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वीडियो गेम खेलते हुए नजर आए।

ये फोटो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के होम ग्राउंड बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की है, जिसे आरसीबी ने ट्विटर पर शेयर किया।
चिन्नास्वामी स्टेडियम को किया याद
आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि हम वहां से 2 हजार 703 किलोमीटर दूर हैं, लेकिन हम लाइट्स में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलने को बहुत मिस कर रहे हैं। घर जैसी कोई दूसरी जगह नहीं होती।
0