- Hindi News
- Sports
- Rohit Sharma Fitness Test; India Vs Australia Test Update | Rohit Sharma Passes Fitness Test At NCA Bangalore
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बेंगलुरु12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रोहित आखिरी बार नवंबर में IPL 2020 फाइनल में मुंबई की तरफ से मैदान पर उतरे थे। (फाइल फोटो)
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। शुक्रवार को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के फिजियो ने रोहित को फिट घोषित किया। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित IPL 2020 के दौरान हैम-स्ट्रिंग यानी मांस पेशियों में खिचाव से जूझ रहे थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया में उनके खेलने पर तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है। इस दौरे पर चार टेस्ट मैच खेले जाने हैं। टी-20 और वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक- रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। अब BCCI और सिलेक्शन कमेटी यह फैसला लेगी कि रोहित को कब टीम में शामिल करना है।
IPL के दौरान चोटिल हुए थे रोहित
UAE में हुए IPL के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित हैम-स्ट्रिंग की वजह से 4 मैच नहीं खेले थे। उन्होंने फाइनल समेत लीग के आखिरी 3 मैचों में हिस्सा लिया था। इसके बाद BCCI ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया की वनडे और टी-20 स्कवॉड का हिस्सा नहीं बनाया था। बाद में टेस्ट टीम में शामिल किया गया।
रोहित यूएई में IPL फाइनल खेलने के बाद वापस भारत लौट आए थे। फिटनेस के लिए 19 नवंबर को बेंगलुरु में NCA पहुंचे थे।
पहले 2 टेस्ट खेलना मुश्किल
अगर रोहित अगले 2 दिन में ऑस्ट्रेलिया रवाना होते हैं, तो उन्हें वहां 14 दिन क्वारैंटाइन रहना होगा। ऐसे में उन्हें 26 दिसंबर तक ट्रेनिंग से दूर रहना पड़ सकता है। यानी वे शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।कोहली की गैरमौजूदगी में वे टीम के लिए अहम रोल निभा सकते हैं।
कोहली ने रोहित को लेकर नाराजगी जाहिर की थी
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत की थी। जब उनसे रोहित शर्मा की चोट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने नाराजगी नहीं छिपाई। कोहली ने कहा था- रोहित की चोट के बारे में कुछ साफ नहीं है। वे कब टीम में शामिल होंगे, यह नहीं कहा जा सकता।
कोच ने कहा था- टेस्ट खेलना होगा मुश्किल
टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने 22 नवंबर को कहा था- अगर अगले 4-5 दिन में रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठते हैं, तो उनका टेस्ट में खेलना मुश्किल होगा। उन्होंने क्वारैंटाइन नियमों का हवाला देते हुए कहा था अगर वे टेस्ट सीरीज के ऐन वक्त पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचते हैं, तो भी उनका खेलना मुश्किल होगा।
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे की सीरीज में 2-1 से हार मिली थी। इसके बाद टीम ने 3 टी-20 की सीरीज 2-1 से जीती थी।
मैच | तारीख | वेन्यू |
1st Test (डे नाइट) | 17-21 दिसंबर | एडिलेड |
2nd Test | 26-30 दिसंबर | मेलबर्न |
3rd Test | 07-11 जनवरी | सिडनी |
4th Test | 15-19 जनवरी | ब्रिस्बेन |