मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात विवाह समारोह के दौरान संदिग्ध हालात में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। शनिवार को मृतक के परिजनों ने सकौती हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। जबरदस्त हंगामे के बाद पुलिस ने भाजपा विधायक के रिश्तेदार सहित चार के खिलाफ मुकदमा कर लिया। इसके बात दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सकौती निवासी मोनू मुजफ्फरनगर स्थित महिंद्रा शोरूम पर बाउंसर की नौकरी करता था। यह शोरूम भाजपा के एक कद्दावर नेता के भाई का बताया जाता है। शुक्रवार की रात मोनू भाजपा नेता के भाई के साथ सरधना के अहमदाबाद गांव में स्थित समरपाल की बेटी की शादी में गया था। इसी दौरान सिर में गोली लगने से घायल मोनू को उसके दोस्त अंकित द्वारा मेडिकल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मोनू की मौत हो गई। शनिवार को मोनू के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मृतक के शव को सकौती हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सरधना अमित कुमार भारतीय और सीओ सरधना संजीव दीक्षित की परिजनों से तीखी नोकझोंक भी हुई। मृतक के परिजनों ने इस मामले में पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने मोनू की हत्या को सुनियोजित साजिश बताते हुए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसी के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने मृतक के दोस्त अंकित और भाजपा विधायक के रिश्तेदार समरपाल सहित चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। सीओ सरधना ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: बर्फबारी और भूस्खलन के बाद बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग