ISL 2020 Goa FC reached the top four with a second win; Igor Angul tops the list of scorers Odisha FC, | गोवा FC दूसरी जीत के साथ टॉप चार में पहुंचा; इगोर एंगुलों स्कोरर की सूची में टॉप पर

  • Hindi News
  • Sports
  • ISL 2020 Goa FC Reached The Top Four With A Second Win; Igor Angul Tops The List Of Scorers Odisha FC,

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गोवा35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन सुपर लीग(ISL)में शनिवार को सातवें सीजन के खले में एफसी गोवा के इगोर एंगुलो ने 45 वें मिनट में गोलकर उड़ीसा एफसी को 1-0 से हराया।

इंडियन सुपर लीग (ISL) में शनिवार रात को सातवें सीजन के खेले मैच में FC गोवा ने ओडिशा FC को 1-0 से हराया। गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 45वें मिनट में किया। एंगुलो का सीजन का यह छठा गोल है और वह स्कोरर की सूची में टॉप पर हैं।
गोवा की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह आठ अंकों के पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने दो मैचों में अंक बांटे हैं, जबकि एक में उसे हार मिली है। ओडिशा को पांच मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम पांच मैचों में चार हार के साथ 10वें नंबर पर है।
मैच के शुरुआत में गोवा के कप्तान को मिला येलो कार्ड

मैच के सातवें मिनट में ही उसके कप्तान लेनि रोडिग्वेज को येलो कार्ड मिल गया। वहीं 17 वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडेज के पास पर जॉर्ज ओर्टिज ने बॉक्स के बाहर से शानदार शॉट लगाया, हालांकि गेंद ऑफसाइड चला गया।
इंजरी टाइम में एंगुलो ने गोल कर गोवा को1-0 से बढ़त दिलाई
पहले हाफ में निर्धारित समय तक गोल नहीं हो पाया था। वहीं इंजरी टाइम में गोवा ने बढ़त लेने में कोई गलती नहीं। टीम के लिए यह गोल उसके टॉप स्कोरर एंगुलो ने एलेक्जेंडर जेसुराज के असिस्ट पर किया। एंगुलो की इस गोल की बदौलत एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी पर 1-0 से बढ़त ले ली।

दूसरे हाफ में ओडिशा की नाकाम कोशिश

दूसरे हाफ के शुरू होते ही ओडिशा के लिए जैरी ने हेडर से बॉल को गोलपोस्ट में भेजने की कोशिश, लेकिन उनका शॉट वाइड चला गया। छह मिनट बाद ही जैरी के साथी कोले एलेक्जेंडर भी बॉक्स के बाहर से बॉल को गोलपोस्ट में डालने से चूक गए।

ISL के इस सीजन में पांच टॉप स्कोररों की लिस्ट

खिलाड़ी का नाम टीम का नाम मैच गोल
इगोर एंगुलो FC गोवा 5 6

नेरिज्स वाल्सकीस

जमशेदपुर FC 5 5
रॉय कृष्णा एटीके मोहन बागान 5 4
एडम ली फोंड्रे मुंबई सिटी FC 5 4

अरिडेन संटाना

हैदराबाद FC 3 2

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाथरस का मास्टरमाइंड रऊफ तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार, देश से भागने की फिराक में था आरोपी

Sun Dec 13 , 2020
लखनऊ। हाथरस कांड के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (सीएफआई) का महासचिव रऊफ को शनिवार देर रात तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ जनपद मथुरा के मांठ थाने […]

You May Like