हाथरस का मास्टरमाइंड रऊफ तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार, देश से भागने की फिराक में था आरोपी

लखनऊ। हाथरस कांड के बाद उत्तर प्रदेश में जातीय व सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की साजिश में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट आफ इंडिया (सीएफआई) का महासचिव रऊफ को शनिवार देर रात तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ जनपद मथुरा के मांठ थाने में दर्ज मुकदमे में 11 नवम्बर को लुकआउट नोटिस जारी हुआ था।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक एटीएस की एक टीम तिरुवंतपुरम भेजी जा रही है। उसे यहां लाकर पूछताछ की जाएगी। बीते दिनों जनपद हाथरस प्रकरण के बाद मथुरा में पांच अक्टूबर पीएफआई के चार सक्रिय सदस्य पकड़े गए थे। पूछताछ में आरोपित सदस्य अतीकुर्रहमान व मसूद को यूपी में हिंसा भड़काने की साजिश के लिए केरल निवासी रऊफ शरीफ की भूमिका सामने आई थी। इसके बाद से यूपी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। पकड़ा गया रऊफ तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट से मस्कट भागने की फिराक में था। 

एडीजी कानून-व्यवस्था के मुताबिक पुलिस जांच में आरोपित रऊफ शरीफ को देश-विदेश से करोड़ों रुपये की फंडिंग किए जाने के तथ्य हाथ लगे हैं। रऊफ से पूछताछ में सूबे में हिंसा भड़काने के लिए रची गई साजिश की कई परतें खुलेंगी।

भाजपा प्रवक्ता ने किया ट्वीट     

भाजपा प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट से रऊफ़ की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये है हाथरस का मास्टर माइंड और पीएफआई का अगुवा रऊफ़ विदेश भागते समय एयरपोर्ट से धरा गया। 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रऊफ़ को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हिरासत में लिया है। ईडी का दावा है कि रऊफ को उस वक्त पकड़ा गया जब वह देश से बाहर जाने की फिराक में तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पहुंचा था। रऊफ पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ओमान और कतर जैसे देशों से दो करोड़ रुपये हासिल करने का आरोप है जिसकी ईडी को काफी समय से तलाश थी। वह ईडी के साथ-साथ हाथरस मामले में भी यूपी पुलिस द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वांछित था।

यह खबर भी पढ़े: किसान आंदोलन: आज आंदोलन का 18वां दिन, ट्रैक्टर मार्च निकाल कर दिल्ली-जयपुर हाईवे करेंगे जाम

यह खबर भी पढ़े: Durgamati Review: भूमि पेडनेकर ने किया निराश, ना लगा डर और ना छूटी हंसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IND VS AUS first test Cricket Australia Mitchell Starc will be rejoining December 17. | तेज गेंदबाज पहले मैच में मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे; पारिवारिक कारणों से 2 टी-20 नहीं खेल पाए थे

Sun Dec 13 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप सिडनीएक घंटा पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क मेहमान टीम इंडिया के खिलाफ तीन-20 मैचों की सीरीज की आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे। पहले टेस्ट मैच से पहले वे सोमवार को […]