खास बातें
- देश में पिछले 24 घंटे में 37,148 नए मामले सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है।
- कोरोना महामारी की वजह से इस साल अमरनाथ यात्रा रद्द करने का एलान
- राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेल में खुदकुशी की कोशिश की
- गाजियाबाद में पत्रकार को गोली मारने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
- राजस्थान सीएम के ओएसडी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया
लाइव अपडेट
09:27 PM, 21-Jul-2020
राजस्थान में 983 नए मामले, नौ की मौत
राजस्थान में आज 8:30 बजे तक कोरोना के 983 नए मामले सामने आए, 549 लोग ठीक हुए और नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 31,373 हो गई है और मौत का आंकड़ा 577 पहुंच गया है।
गोवा में आज कोरोना के 174 नए मामले
गोवा में आज कोरोना के 174 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,027 हो गई है। इनमें 1,552 मामले सक्रिय हैं और 2449 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:18 PM, 21-Jul-2020
ईद-उल-अजहा एक अगस्त को मनाया जाएगा
कर्नाटक में रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू
कर्नाटक में रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा और रविवार को कर्फ्यू जारी रहेगा: राज्य सरकार
कोरोना पॉजिटिव महिला के स्पेशल फ्लाइट से दुबई जाने के मामले में केस दर्ज
महाराष्ट्रः पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में एक कोरोना पॉजिटिव महिला के स्पेशल फ्लाइट से दुबई जाने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
08:47 PM, 21-Jul-2020
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि निजी और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों की जुलाई तक की बकाया फीस की 80 प्रतिशत राशि 15 अगस्त तक भरी जानी चाहिए। अदालत ने शहर में और इसके आसपास स्थित 112 निजी स्कूलों के 15 हजार से अधिक छात्रों के अभिभावकों की याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया। न्यायमूर्ति संजीब बनर्जी ने इसके साथ ही यह निर्देश भी दिया कि इनमें से कोई भी स्कूल 15 अगस्त तक अपने किसी भी छात्र की ऑनलाइन कक्षा को बंद नहीं करेगा।
इंदौर में कोरोना से अब तक 299 लोगों की मौत, एनजीओ ने आधिकारिक आंकड़े पर उठाया सवाल
देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से मरीजों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा 299 पर पहुंच गया है। वहीं, एक गैर सरकारी संगठन ने जिले में बीते चार महीनों के दौरान 247 अन्य लोगों की मौत भी कोरोना वायरस संक्रमण से होने का दावा किया है।
08:43 PM, 21-Jul-2020
पश्चिम बंगाल में आज 2261 नए मामले, 35 की गई जान
सिक्किम में आज कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले
सिक्किम में आज कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 330 हो गई है। यहां 222 सक्रिय मामले हैं और 108 लोग ठीक हो चुके हैं।
08:35 PM, 21-Jul-2020
मुंबई में आज 995 नए मामले, 62 लोगों की मौत
नेपाल में संक्रमितों की संख्या 18 हजार के करीब
नेपाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए। इसके बाद में संक्रमितों की कुल संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 40 मौतें हुई हैं। नेपाल की कोविड-19 से मरीजों के ठीक होने की दर 69.34 प्रतिशत है।
फिल्म समीक्षक राजीव मसंद ने अपना बयान दर्ज कराया
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में फिल्म समीक्षक राजीव मसंद ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया। इस मामले में अब तक 39 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।
08:25 PM, 21-Jul-2020
नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इसकी जानकारी मंगलवार दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को काठमांडू के उत्तर में करीब 12 किलोमीटर दूर टोखा नगरपालिका में हुए भूस्खलन में दबकर पांच साल से कम आयु के दो बच्चों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों से इस तरह की कई घटनाओं की जानकारी मिली है। नेपाल के कई हिस्सों में बीते पांच दिन के दौरान भारी मॉनसूनी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 23 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं।
08:04 PM, 21-Jul-2020
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 8369 नए मामले सामने आए और 246 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,27,031 हो गई है। इनमें 1,82,217 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,32,236 मामले सक्रिय हैं।
उत्तराखंड में आज 210 नए मामले
उत्तराखंड में आज 210 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 4,849 हो गई है, जिसमें 3,297 ठीक, 1459 सक्रिय मामले और 55 मौतें शामिल हैं।
हरियाणा में कोरोना के 604 नए मामले
हरियाणा में कोरोना के 604 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 27,642 हो गई है और मौत का आंकड़ा 364 हो गया है।
गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1026 नए मामले, 34 की मौत
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1026 नए मामले सामने आए और 34 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 50,645 हो गई है। इनमें 11,861 मामले सक्रिय हैं, 36,403 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,201 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में 3649 नए मामले, 61 की मौत
कर्नाटक में आज कोरोना के 3,649 नए मामले सामने आए और 61 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 71,069 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 1464 हो गया है।
शरजील इमाम कोरोना पॉजिटिव
उत्तरी दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार जेएनयू के छात्र शरजील इमाम कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
07:29 PM, 21-Jul-2020
नेपाल में लॉकडाउन खत्म
नेपाल की सरकार ने 24 मार्च से देश में लगा लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की। नेपाल सरकार के प्रवक्ता ने दी जानकारी।
07:15 PM, 21-Jul-2020
IPL 2020, that was postponed due to coronavirus, will now be held in the UAE. We have applied for the government’s permission. We will discuss the further course of action in IPL General Council: Brijesh Patel, IPL Chairman pic.twitter.com/aD0OndcQ1Q
— ANI (@ANI) July 21, 2020
07:14 PM, 21-Jul-2020
कोरोना महामारी की वजह से इस साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा
Based upon the circumstances, Shri Amarnathji Shrine Board decided that it is not advisable to hold and conduct this year’s Shri Amarnathji Yatra and expressed its regret to announce the cancellation of Yatra 2020: Raj Bhavan, Government of Jammu & Kashmir pic.twitter.com/cSX95tcjaQ
— ANI (@ANI) July 21, 2020
06:58 PM, 21-Jul-2020
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1349 नए मामले, 27 ने तोड़ा दम
आंध्र प्रदेश में कोरोना के लगभग 5000 नए मामले, 62 की मौत
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को लगभग 5,000 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 55,773 पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से सर्वाधिक 62 लोगों की मौत हो गई।
06:39 PM, 21-Jul-2020
असम में बाढ़ का कहर, दो और की मौत, आंकड़ा 87 पहुंचा
जम्मू-कश्मीर: संघर्ष विराम का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर में आज लगभग 5:15 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
06:19 PM, 21-Jul-2020
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4965 नए मामले, 75 लोगों की मौत
केरल में आज कोरोना के 720 नए मामले
केरल में आज कोरोना के 720 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 13,994 हो गई है, जिनमें 8056 मामले सक्रिय हैं।
चंडीगढ़ में आज 14 नए मामले
चंडीगढ़ में आज 14 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 751 हो गई है।
06:15 PM, 21-Jul-2020
मुंबई के धारावी में आज कोरोना के 10 नए मामले
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1656
हिमाचल प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1656 पहुंच गई है। इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 561 है।
06:08 PM, 21-Jul-2020
कर्नाटक में पुत्तिगे मठ के प्रमुख कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
आरोपी स्वप्न सुरेश कोच्चि एनआईए कोर्ट में दायर की जमानत याचिका
केरल सोना तस्करी मामला: आरोपी स्वप्न सुरेश कोच्चि एनआईए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि ‘याचिकाकर्ता पूरी तरह निर्दोष है।’ इससे पहले आज अदालत ने उसकी हिरासत 24 जुलाई तक बढ़ा दी।
06:04 PM, 21-Jul-2020
पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में कमी आई
पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,013 नए मामले सामने आए, जो पिछले ढाई महीने में एक दिन में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,66,095 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 40 लोगों की मौत के बाद खतरनाक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,639 हो गई। देश में 208,030 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
05:58 PM, 21-Jul-2020
05:44 PM, 21-Jul-2020
मैं भारत साथ हमारे बढ़े हुए रक्षा सहयोग को उजागर करना चाहता हूं। यह 21वीं सदी की एक महत्वपूर्ण रक्षा संबंध है। पिछले साल नवंबर में हमने अपना पहला संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास किया थाः अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर
05:11 PM, 21-Jul-2020
बिहार में कोरोना महामारी की स्थिति नाजुक है -राहुल गांधी
05:00 PM, 21-Jul-2020
बिहार में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर
#WATCH Bihar: Locals took a pregnant woman & her mother on a makeshift boat, made of tyre tube & wooden planks, from a flooded village, Ashara, to Primary Health Centre in Kewti, Darbhanga today. pic.twitter.com/4w9lOt9qRN
— ANI (@ANI) July 21, 2020
04:09 PM, 21-Jul-2020
कोविड-19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- कोविड-19 मामलों की मृत्यु दर में 2.43 फीसदी तक की गिरावट, प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन के कारण मृत्यु दर में कमी आई है: स्वास्थ्य मंत्रालय
- दिल्ली के 11 जिलों में से आठ में सीरो प्रिविलेंस 20 फीसदी से ज्यादा है। इनमें सबसे ज्यादा सेंट्रल, नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ और शाहदरा जिले में 27 फीसदी आबादी में वायरस का प्रसार हो चुका हैः एनसीडीसी के डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार सिंह
- हमने दिल्ली में सीरो सर्वे किया। लोगों में इंफेक्शन के प्रसार की जानकारी के लिए हमने सीरो सर्वे किया। हमने एलाइजा टेस्ट किया हैः एनसीडीसी के डायरेक्टर डॉ सुजीत कुमार सिंह
- स्वास्थ्य मंत्रालय का सहयोग राज्यो को मिल रहा है। समय-समय पर स्वास्थ्य मंत्रालय की टीमें राज्यों का दौरा भी करती हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय
- आज के दिन भारत में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कि पॉजिटिविटी भारत की औसत पॉजिटिविटी से कम है :राजेश भूषण
- 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन 140 से अधिक टेस्ट कर रहे हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
- भारत में फिलहाल 4,02,529 सक्रिय मामले हैं और 7,24,577 लोग रिकवर कर चुके हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय
- भारत के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट की तुलना में कम हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 8.07 फीसदी हैः स्वास्थ्य मंत्रालय
- भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है, कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं :स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण
04:00 PM, 21-Jul-2020
आज और कल भारी बारिश का अनुमान
बिहार में बारिश का कहर जारी है। सीतामढ़ी में कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने आज और कल भारी बारिश का अनुमान जताया है।
03:44 PM, 21-Jul-2020
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक एक हफ्ते के लिए स्थगित
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की बैठक एक हफ्ते के लिए स्थगित की गई।
Nepal Communist Party (NCP) Standing Committee meeting deferred by a week.
— ANI (@ANI) July 21, 2020
03:32 PM, 21-Jul-2020
काजीरंगा नेशनल पार्क में अब तक 116 जानवरों की मौत
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ के कारण अब तक 116 जानवरों की मौत हो गई। जिसमें 88 हॉग हिरण और 11 गैंडे शामिल हैं, जबकि 143 जानवरों को बचाया गया है।
बोट के जरिए श्रीलंका से रामेश्वरम पहुंचे एक शख्स को किया गया गिरफ्तार
बोट के जरिए श्रीलंका से रामेश्वरम पहुंचे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जांच जारी हैः तटीय सुरक्षा विंग, रामेश्वरम पुलिस, तमिलनाडु
03:26 PM, 21-Jul-2020
बिहार में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28564 हुई
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि ‘राज्य में 20 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के 431 नए मामले सामने आए हैं। 19 जुलाई को 678 नए मामले सामने आए उससे पहले के दर्ज मामलों की जानकारी दे दी गई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28,564 हो गई है।
03:10 PM, 21-Jul-2020
ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश का दिया उदाहरण
ममता बनर्जी ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है? उस राज्य के लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से डरते हैं। एक ही घटना में कई पुलिसकर्मी मारे गए।’
What is happening in Uttar Pradesh? People in that state are afraid of lodging complaints with the police. Several policemen were killed in a single incident: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee https://t.co/r9dqf4GWyH
— ANI (@ANI) July 21, 2020
03:08 PM, 21-Jul-2020
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाया है। ममता ने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने हमारी उपेक्षा की है। पश्चिम बंगाल के लोग उन्हें मुंह तोड़ जवाब देंगे। बाहरी लोग राज्य नहीं चलाएंगे। कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है। वे सिर्फ लोगों को मारने और अपशगुन करने की बातें करते हैं।’
03:03 PM, 21-Jul-2020
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बोले गहलोत- किसी पर कोई दबाव नहीं है
राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री गलहोत ने कहा कि ‘न तो कांग्रेस और न ही भाजपा चाहती है कि विधानसभा भंग की जाए और चुनाव हो जाए … पूरा देश जिस तरह से आप लड़ाई लड़ रहे हैं उसे देख रहा है। आपका सम्मान कई गुना बढ़ गया है। यह कुछ सामान्य नहीं है। आप में से सभी के पास फोन है, किसी पर कोई दबाव नहीं है।’
02:59 PM, 21-Jul-2020
पीएयू का लुधियाना परिसर कोरोना के मद्देनजर 24 जुलाई तक बंद
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) का लुधियाना परिसर कोरोना के मद्देनजर 24 जुलाई तक बंद रहेगा। दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन शिक्षण और आवश्यक गतिविधियां जारी रहेंगी। लुधियाना पीएयू कैंपस के रजिस्ट्रार ने यह जानकारी दी।
02:39 PM, 21-Jul-2020
दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश
#WATCH Delhi: Rain lashes parts of the national capital; visuals from Prithviraj Road. pic.twitter.com/fAGkqthU7J
— ANI (@ANI) July 21, 2020
02:08 PM, 21-Jul-2020
रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
बिहार के पूर्णिया जिले में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
01:45 PM, 21-Jul-2020
शेतकारी संगठन द्वारा दूध के दाम बढ़ाने की मांग
#WATCH Workers of Swabhimani Shetkari Sangathna spill milk on the streets of Kolhapur as a mark of protest. The organisation is demanding Rs 25 per litre as the minimum rate of cow milk, among others. #Maharashtra pic.twitter.com/BDMJSLfRtg
— ANI (@ANI) July 21, 2020
01:41 PM, 21-Jul-2020
राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी
Rajasthan: Chief Minister Ashok Gehlot, Congress leader Ajay Maken, state unit president Govind Singh Dotasara and others at Congress Legislative Party (CLP) meeting underway at Fairmont Hotel in Jaipur. pic.twitter.com/2GMbdbh6eP
— ANI (@ANI) July 21, 2020
01:28 PM, 21-Jul-2020
अमित शाह ने मेघालय को हर संभव मदद का दिया भरोसा
Loss of lives due to the floods in West Garo Hills, Meghalaya is very disturbing. I have spoken to Chief Minister Sangma Conrad and assured him all possible help from the Cente: Home Minister Amit Shah https://t.co/W673csUpmn pic.twitter.com/oIm1k4TF7Z
— ANI (@ANI) July 21, 2020
01:24 PM, 21-Jul-2020
हिमाचल प्रदेश में 547 सक्रिय मामले
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,641 हो गई हैं। जिसमें से सक्रिय मामले 547 हैं।
01:20 PM, 21-Jul-2020
बिहार में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
बिहार के नालंदा जिले के एक गांव में लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आदमी हाथ में तमंचा लिए नाच रहा है। डीएसपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार ने बताया कि ‘मामला भागन बीघा के एक गांव बोकना का है। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, अभी सब फरार हैं। जांच चल रही है।’
बता दें कि अंतिम कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या 27,455 है।
Bihar: A cultural program was organised in Nalanda y’day amid #COVID19. DSP Nalanda said, “Based on viral video (pic 1), we’ve registered case against 10 people & further investigation is underway.”
Total number of #COVID19 cases in state are 27455, as per last health bulletin. pic.twitter.com/6dDhsVZskW
— ANI (@ANI) July 21, 2020
01:05 PM, 21-Jul-2020
असम में बाढ़ से अब तक 85 लोगों की मौत
01:01 PM, 21-Jul-2020
स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर की हिरासत 24 जुलाई तक बढ़ी
केरल के कोच्चि में विशेष एनआईए कोर्ट ने सोने की तस्करी मामले में आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर की हिरासत 24 जुलाई तक बढ़ा दी है। 24 जुलाई को दोनों की जमानत अर्जी पर कोर्ट विचार करेगा।
12:18 PM, 21-Jul-2020
‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ को कैबिनेट से मिली मंजूरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि ‘आज हमारी कैबिनेट ने दिल्ली में डोर स्टेप राशन डिलीवरी को मंजूर किया है। इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’ होगा। इस योजना के तहत लोगों को राशन की दुकान पर नहीं जाना होगा। लोगों के दरवाजे पर सम्मानपूर्वक राशन पहुंचाया जाएगा।’
12:11 PM, 21-Jul-2020
प्रकाश जावड़ेकर बोले- कांग्रेस केवल ट्वीट करने वाली पार्टी
Rahul Gandhi is tweeting daily. I think Congress will be reduced to a party that only tweets. One after the other, states are proof that Congress isn’t working. A dejected party is attempting to attack Centre in every manner, but they’ll not succeed: Union Min Prakash Javadekar pic.twitter.com/nRmrNNcxDC
— ANI (@ANI) July 21, 2020
12:10 PM, 21-Jul-2020
केरल में परीक्षा में शामिल होने वाले दो छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
केरल के तिरुवनंतपुरम में दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल (KEAM) परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले दो छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
12:08 PM, 21-Jul-2020
Prime Minister Narendra Modi will deliver the keynote address at the India Ideas Summit on 22 July. The Summit is being hosted by US-India Business Council. This year marks the 45th anniversary of the formation of the Council: Prime Minister’s Office (PMO). pic.twitter.com/1NAtc3QUIp
— ANI (@ANI) July 21, 2020
11:36 AM, 21-Jul-2020
लालजी टंडन के निधन पर मध्यप्रदेश में पांच दिनों का राजकीय शोक
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताया है। चौहान ने कहा कि ‘उनके(लालजी टंडन) दुखद निधन पर सारा प्रदेश शोकाकुल है। उनके सम्मान में पांच दिनों का राजकीय शोक रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार आज लखनऊ में शाम चार बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। प्रदेश की जनता की ओर से मैं स्वंय उनके आवास पर पुष्पांजलि अर्पित करने जाऊंगा।’
11:34 AM, 21-Jul-2020
पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 90.98 फीसदी छात्र पास
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कुल उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 90.98 फीसदी है।
11:31 AM, 21-Jul-2020
राजस्थान के डीजीपी ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस से जांच में सहयोग की मांग की
राजस्थान के डीजीपी भूपेंद्र यादव ने पत्र लिखकर हरियाणा के डीजीपी और दिल्ली पुलिस के आयुक्त से राज्य सरकार को अस्थिर करने के कथित प्रयासों से संबंधित एक मामले में विशेष ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की जांच में सहयोग की मांग की।
11:23 AM, 21-Jul-2020
राजस्थान सीएम के ओएसडी से सीबीआई करेगी पूछताछ
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी देवाराम सैनी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
11:00 AM, 21-Jul-2020
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने मांगी माफी
पंजाबी और जाट समुदाय पर विवादित बयान देने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सफाई दी है। सीएम बिप्लब कुमार देब ने कहा कि अगरतला प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने अपने पंजाबी और जाट भाइयों के बारे मे कुछ लोगों की सोच का जिक्र किया था। मेरी धारणा किसी भी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।
मुझे पंजाबी और जाट दोनों ही समुदायों पर गर्व है। मैं खुद भी काफी समय तक इनके बीच रहा हूं। मेरे कई अभिन्न मित्र इसी समाज से आते हैं। अगर मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूं।
In an event organized at Agartala Press Club, I had mentioned the views of some people about my Punjabi & Jat brothers. I did not intend to hurt any community. I’m proud of both Punjabi & Jat communities. I myself have lived among them for a long time: Tripura CM Biplab Kumar Deb pic.twitter.com/61qyI6beMH
— ANI (@ANI) July 21, 2020
10:55 AM, 21-Jul-2020
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने जेल में खुदकुशी की कोशिश की
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने पिछली रात जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की। नलिनी वेल्लोर जेल में बंद है जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। नलिनी के वकील पुगलेंती ने यह जानकारी दी। जेल में पिछले 29 साल से बंद नलिनी के साथ ऐसा पहली बार हुआ जब उसने खुदकुशी करने की कोशिश की। वकील ने बताया कि जेल में नलिनी और एक कैदी के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ था। नलिनी का जिससे झगड़ा हुआ था, वह भी उम्र कैद की सजा में बंद है।
10:55 AM, 21-Jul-2020
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने पिछली रात जेल में खुदकुशी करने की कोशिश की. नलिनी वेल्लोर जेल में बंद है जहां उसने कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस बारे में नलिनी के वकील पुगलेंती ने जानकारी दी.
10:37 AM, 21-Jul-2020
ओडिशा में 647 नए मामले सामने आए
ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 647 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 457 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 18,757 हो गई है। जिनमें से 12,909 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, ओडिशा की ओर से यह जानकारी दी गई है।
10:35 AM, 21-Jul-2020
प्रताप शुक्ला राज्यसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक नियुक्त
भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला को राज्यसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है।
10:29 AM, 21-Jul-2020
With 954 new cases, the total number of COVID-19 positive cases in Delhi rises to 1,23,747 and 1,04,918 have recovered till now. Recovery rate is at 84%: Delhi Health Minister Satyendra Jain pic.twitter.com/2pfe5OaXyQ
— ANI (@ANI) July 21, 2020
10:11 AM, 21-Jul-2020
बारिश औैर भूस्खलन की वजह से अस्पताल जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद
#WATCH: A patient was carried on a makeshift stretcher made of wooden logs by villagers in Munsiyari area of Pithoragarh to reach the hospital as the road connecting the village to the hospital was blocked due to landslide & rain. #Uttarakhand (20/7) pic.twitter.com/eONc1UBBvR
— ANI (@ANI) July 21, 2020
10:10 AM, 21-Jul-2020
राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा
कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है।
कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिशइसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2020
09:49 AM, 21-Jul-2020
गाजियाबाद में पत्रकार को गोली मारने के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार
5 accused have been arrested in connection with the case wherein a journalist was shot at by unknown persons in Vijay Nagar: Kalanidhi Naithani, Senior Superintendent of Police, Ghaziabad pic.twitter.com/bTexcKe3r6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2020
09:47 AM, 21-Jul-2020
असम के बाद अब पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में भी बाढ़ का कहर
Meghalaya: Villages in West Garo Hills have been flooded following rainfall in the region; normal life disrupted. pic.twitter.com/Ci5we0wUCO
— ANI (@ANI) July 21, 2020
09:39 AM, 21-Jul-2020
राष्ट्रपति ने लालजी टंडन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
In the passing away of Madhya Pradesh Governor Shri Lal Ji Tandon, we have lost a legendary leader who combined cultural sophistication of Lucknow&acumen of a national stalwart. I deeply mourn his death. My heartfelt condolences to his family & friends: President Ram Nath Kovind pic.twitter.com/WI0OJSfmY5
— ANI (@ANI) July 21, 2020
09:23 AM, 21-Jul-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 लाख 55 हजार से ज्यादा
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,55,191 हो गई है। जिनमें से 4,02,529 सक्रिय मामले हैं, 7,24,578 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है।
09:19 AM, 21-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में 37041 नए मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37,148 नए मामले सामने आए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है।
09:09 AM, 21-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में तीन लाख 33 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 20 जुलाई तक कोरोना के लिए 1,43,81,303 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से 3,33,395 का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।
08:39 AM, 21-Jul-2020
सीएम योगी ने लालजी टंडन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। वो लखनऊ के प्राण थे। साथ ही उन्होंने लालजी टंडन के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक की घोषणा की।
08:26 AM, 21-Jul-2020
राजस्थान में आज कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक
राजस्थान में राजनीतिक घमासान के बीच आज कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक जयपुर के फेयरमोंट होटल में होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन करने वाले कांग्रेस विधायक होटल में ठहरे हुए हैं।
08:12 AM, 21-Jul-2020
पीएम मोदी ने लालजी टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया
Shri Lalji Tandon will be remembered for his untiring efforts to serve society. He played a key role in strengthening BJP in Uttar Pradesh. He made a mark as an effective administrator, always giving importance of public welfare. Anguished by his passing away: PM Narendra Modi pic.twitter.com/gRzrGQigOu
— ANI (@ANI) July 21, 2020
07:56 AM, 21-Jul-2020
नेपाल में मंत्रालयों के सामने संदिग्ध वस्तुएं मिलीं, सुरक्षा कड़ी
नेपाल के सुदुरपश्चिम प्रांत के तीन मंत्रालयों और प्रांतीय असेंबली बिल्डिंग के सामने तीन संदिग्ध वस्तुएं मिलीं। इस घटना के बाद धनगढ़ी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। घटनास्थल पर बम निरोधक टीम को तैनात किया गया है। यह जानकारी नेपाल पुलिस न दी।
07:49 AM, 21-Jul-2020
बाढ़ की वजह सते 40 लाख लोग हुए विस्थापित- संयुक्त राष्ट्र
Nearly 4 million people have been displaced in Assam, India and neighbouring Nepal due to heavy flooding from monsoon rains, with the death toll at 189. United Nations stands ready to support the Government of India if required: Stéphane Dujarric, Spox for UN Secretary-General pic.twitter.com/dKt8eVWz3b
— ANI (@ANI) July 21, 2020
06:08 AM, 21-Jul-2020
ब्राजील में 80 हजार से ज्यादा की मौत
ब्राजील में कोरोना की वजह से हुई मौतों की संख्या 80,000 के पार चली गई है। बता दें कि कोरोना ने ब्राजील की अर्थव्यवस्था को भी चौपट करके रख दिया है।
04:43 AM, 21-Jul-2020
भारत में 7 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए
भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हजार को पार कर गई है। वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 11 लाख 50 हजार हो गई है। राहत की बात यह है कि मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। अब तक 7 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
03:10 AM, 21-Jul-2020
29 जुलाई से हज यात्रा की शुरुआत
वहीं इस यात्रा में 65 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि कोई यात्री शारीरिक रूप से अस्वस्थ पाया जाता है तो उसकी यात्रा तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी जाएगी।
Scaled-down hajj pilgrimage to start from July 29: AFP news agency #SaudiArabia
— ANI (@ANI) July 20, 2020
01:29 AM, 21-Jul-2020
असम में सोमवार को कोरोना के 1093 नए मामले दर्ज
1,093 #COVID19 cases reported in Assam on 20th July, including 448 cases from Guwahati city. The total number of cases in the state stands at 25,092, including 17,095 discharged, 7,936 active cases and 58 deaths: Himanta Biswa Sarma, State Health Minister pic.twitter.com/X1gvV7cnT5
— ANI (@ANI) July 20, 2020
12:33 AM, 21-Jul-2020
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नलबाड़ी जिले के पोखुरा गांव में बुरदिया नदी में क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण किया। साथ ही वे राज्य में बाढ़ से प्रभावित स्थानीय लोगों से भी मिले।
Assam: Chief Minister Sarbananda Sonowal inspects an embankment damaged by rainfall & increased water flow in Buradiya river at Pokhura village of Nalbari district. Also meets locals affected by floods in the state. pic.twitter.com/nP816kh3CP
— ANI (@ANI) July 20, 2020
11:59 PM, 20-Jul-2020
महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 8369 नए मामले, 246 लोगों की मौत
बिहार में 1076 नए मामले
बिहार में सोमवार को कोरोना के 1,076 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 27,455 हो गई है। जिनमें सक्रिय मामले 9,732 और मृतकों की कुल संख्या 187 है। -स्वास्थ्य विभाग
1,076 new #COVID19 cases in #Bihar, tally 27,455, active cases 9,732; toll rises to 187 with 8 more deaths: Health Dept
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2020