ISL 2020 Sunil Chhetri’s army reached top-4 with 4-2 win over Kerala Blasters | केरला ब्लास्टर्स पर 4-2 से जीत के साथ टॉप-4 में पहुंची छेत्री की टीम

  • Hindi News
  • Sports
  • ISL 2020 Sunil Chhetri’s Army Reached Top 4 With 4 2 Win Over Kerala Blasters

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गोआएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन सुपर लीग (ISL) के रविवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC के कप्तान सुनील छेत्री के पेनाल्टी शॉट को केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर अल्बिनो गोम्स ने रोक लिया।

इंडियन सुपर लीग (ISL) के रविवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु FC ने केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हरा दिया। इस सीजन में बेंगलुरू की यह दूसरी जीत है, जबकि ब्लास्टर्स को तीसरी हार मिली है। पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ से 9 अंक लेकर बेंगलुरू एफसी 11 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरू FC इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं हारने वाली टीमों में से एक है। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स तीन हार और दो ड्रॉ के साथ दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है। ब्लास्टर्स के अलावा ओडिशा और ईस्ट बंगाल भी इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

पहला हाफ में दोनों की टीमें बराबरी पर

मैच का पहला हाफ में दोनों टीमें एक- एक गोल कर बराबरी पर रहीं। मैच के 17 वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स की ओर से राहुल भेके ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। वहीं 29 वें मिनट में बेंगलुरु की क्लीटन सिल्वा ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

पहले हाफ में बेंगलुरु के दो खिलाड़ियों को मिला येलो कार्ड
इस हाफ में दो पीले कार्ड दिखाए गए। पहला पीला कार्ड बेंगलुरू के जुआनन को 38वें मिनट में मिला जबकि दूसरा पीला कार्ड बेंगलुरू के ही आशिक कुरूनियन को 45वें मिनट में दिखाया गया।

पेनाल्टी में गोल करने से चुके बेंगुलरु के कप्तान सुनील छेत्री
दूसरा हाफ बेंगलुरू के लिहाज से बेहद अहम रहा। बेंगलुरू ने 47वें मिनट में पेनाल्टी हासिल की, लेकिन उसके कप्तान सुनील छेत्री गोल करने से चूक गए।
दूसरे हाफ में बेंगलुरु ने दो गोल कर जीत हासिल की
बेंगलुरू के लिए 51वें मिनट में क्रिस्टीयन ओपसेट ने गोल किया, जबकि 53वें मिनट में दिमा डेल्गाडो ने गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

New Zealand VS West Indies host team defeated West Indies to win the second Test and clinched the series; ICC world ranking number one for the first time | मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट  हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया; पहली बार ICC वर्ल्ड रैंकिंग नंबर वन

Mon Dec 14 , 2020
Hindi News Sports Cricket New Zealand VS West Indies Host Team Defeated West Indies To Win The Second Test And Clinched The Series; ICC World Ranking Number One For The First Time Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप वेलिंग्टनएक घंटा पहले कॉपी […]

You May Like